रेडी-गो को और खास बना देंगी ये पांच कूल और स्टाइलिश कार किट
प्रकाशित: जून 08, 2016 06:08 pm । khan mohd. । डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
डैटसन की नई एंट्री लेवल हैचबैक रेडी-गो वैसे तो क्विड के बाद सेगमेंट की दूसरी सबसे स्टाइलिश कार है लेकिन फिर भी कंपनी ने इसके लिए पांच ऑप्शनल कार किट भी पेश की हैं। इन किट्स से ग्राहक अपनी रेडी-गो को कुछ अलग अंदाज और बेहतर लुक दे सकते हैं। आइये जानते हैं रेडी-गो की इन किट्स के बारे में...
ईजी किट - स्पोर्टी
इस किट की मदद से आप रेडी-गो में और ज्यादा स्पोर्टी अहसास जोड़ सकते हैं। इस किट में आर्टिफिशियल रेड और ब्लैक लैदर थीम मिलेगी। ये कलर केबिन को और ज्यादा आकर्षक बनाएंगे। इसके अलावा कुछ और चीजों का विकल्प भी मिलेगा, जो इस प्रकार है।
- मड फ्लैप
- कारपेट मैट
- लगेज़ मैट
- आर्टिफिशियल लैदर सीट कवर
- स्टीयरिंग व्हील कवर
2. ईजी किट - प्रीमियम
इस किट में शामिल एक्सेसरीज़ स्पोर्टी किट जैसी ही हैं। हालांकि इस में दी लैदर अपहोल्स्ट्री बेज़ कलर की है, यह कार के केबिन को प्रीमियम अहसास देती है।
3. कूल किट
जो ग्राहक टाइट बज़ट के कारण रेडी-गो का टॉप वेरिएंट एस नहीं ले सकते वे कूल किट का विकल्प चुन सकते हैं। इस किट के जरिये किसी भी वेरिएंट को टॉप वेरिएंट जैसा लुक दे सकते हैं। इस किट में ये चीजें मिलेंगी...
- डे-टाइम रनिंग लाइट्स
- रियर स्पॉइलर
- एलईडी किकिंग प्लेट
- मूड लाइट
- पियानो ब्लैक सेंटर क्लस्टर
4. अर्बन किट
यह काफी प्रैक्टिकल किट है, इसमें काफी उपयोगी फीचर्स मिलेंगे, इसमें मिलने वाले फीचर्स निम्न प्रकार हैं...
- रिवर्स पार्किंग सेंसर
- मूड लाइट
- रियर कर्टेन
- साइड कर्टन
- कुशन किट
- रियर पार्सल ट्रे
5. स्टाइल किट
यह किट कार ऐसे लोगों के लिए एकदम सही है जो अपनी कार को एकदम हटकर दिखाना चाहते हैं। इस किट में मिलने वाले फीचर्स इस प्रकार हैं...
- बॉडी साइड मोल्डिंग
- फ्रंट अंडर प्रोटेक्टर
- रूफ रेल्स
- स्टीयरिंग व्हील कवर
तो ये वो किट थीं जो डैटसन रेडी-गो के अंदाज़ और अहसास को और निखार देंगी। अगर तुलना करें रेनो क्विड से तो क्विड में भी ऑप्शनल किट का ऑप्शन मौजूद है। आइए जानते हैं क्विड में मौजूद किट्स के बारे में...
क्विड एक्सेसरीज़ः बंपर लाइनर क्रोम, लाइट वाली सिल प्लेट, ड्यूल कलर वाला स्टीयरिंग व्हील कवर और टेललैंप्स क्रोम कवर।
क्विड एक्सेसरीज़ः हैडलैंप्स क्रोम, ग्रिल इंसर्ट क्रोम, बंपर प्रोटेक्टर क्रोम और साइड क्लैडिंग।
यह भी पढ़ें : डैटसन रेडी-गो Vs रेनो क्विड, जानिये कितनी अलग हैं एक-दूसरे से…