डैटसन लाई डिस्काउंट ऑफर, रेड ी-गो पर मिल रही है भारी छूट
प्रकाशित: सितंबर 12, 2018 03:48 pm । cardekho । डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 24 Views
- Write a कमेंट
अगर आप डैटसन रेडी-गो खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। रेडी-गो की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।
कंपनी के अनुसार महाराष्ट्र और गोवा के ग्राहकों को 20 सितंबर तक रेडी-गो बुक करने पर 10,000 रूपए की नकद छूट और यहां के सरकारी कर्मचारियों को 2,000 रूपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। महाराष्ट्र और गोवा को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में 20 सितंबर तक बुकिंग कराने पर 5,000 रूपए और सरकारी कर्मचारियों को 2,000 रूपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर केवल 20 सितंबर तक मान्य है। 20 सितंबर के बाद रेडी-गो की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा। डैटसन रेडी-गो की कीमत 2.56 लाख रूपए से 4.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें : डैटसन रेडी-गो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 3.58 लाख रूपए