डैटसन ने लॉन्च किया गो और गो प्लस का स्पेशल एडिशन
- 13 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने अपनी गो हैचबैक और गो प्लस कॉम्पैक्ट एमपीवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इन एडिशन को स्टाइल नाम दिया है। इनकी कीमत क्रमशः 4.0 लाख रूपए और 4.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसे मौजूदा कारों के टी वेरिएंट पर तैयार किया जाएगा। इनकी बिक्री अगस्त के अंत या अक्टूबर 2016 की शुरूआत में शुरू होगी।
स्टाइल एडिशन को मौजूदा व्हाइट और रूबी के अलावा नए ब्लू कलर में पेश किया गया है। इनमें नई रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, बॉडी ग्राफिक्स और स्टाइल का लोगो जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं।
केबिन की बात करें तो दोनों कारों के स्टाइल एडिशन में ड्यूल टोन ब्लैक-बेज़ अपहोल्स्ट्री और पियानो ब्लैक सेंटर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सिल्वर क्रोम का विकल्प रखा गया है।
इसके अलावा इनमें कुछ नए फीचर्स मसलन फॉलो मी होम हैडलैंप्स, स्पीड सेंसिटिव इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, पावरफुल एयर कंडिशनर, फ्रंट पावर विंडो, यूनिवर्सल मोबाइल फोन होल्डर, ऑक्स-इन, यूएसबी चार्जर, सेंट्रल लॉकिंग और फुल व्हील कवर शामिल किए गए हैं।
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इनमें मौजूदा 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपना का दावा है कि इनका माइलेज 20.6 किलोमीटर प्रति लीटर का है।