डासिया बिग्स्टर कॉन्सेप्ट को किया गया शोकेस,क्रेटा की प्राइस में हैरियर जितनी बड़ी एसयूवी साबित हो सकती है ये
प्रकाशित: जनवरी 15, 2021 07:26 pm । भानु
- 5.6K Views
- Write a कमेंट
- रेनो की सहायक कंपनी है रोमन कारमेकर डासिया जो बनाती है अफोर्डेबल कारें
- आने वाले कुछ सालों में आ सकता है इसका प्रोडक्शन मॉडल
- डासिया ने ही तैयार की है भारत में बिकने वाली डस्टर कार लेकिन रेनो ने किया है इसे रीबैज
- डासिया ने अब अपनी सबसे महंगी एसयूवी बिग्स्टर कॉन्सेप्ट को किया है शोकेस
- भारत में भी लॉन्च की जा सकती है ये कार जिसकी क्रेट जितनी हो सकती है कीमत और साइज में हैरियर जितनी बड़ी होगी ये एसयूवी
रेनो की सहयोगी कंपनी डासिया ने यूरोप में बिगस्टर एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया है। ये कॉन्सेप्ट डस्टर से 4.6 मीटर लंबा है। डासिया की इस फ्लैगशिप एसयूवी को 2025 तक यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।
इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में चौड़ी फ्रंट ग्रिल के साथ एलईडी लाइटिंग,दमदार और स्टाइलिश बंपर,फ्लेयर्ड व्हील आर्क,हैवी बॉडी क्लैडिंग और वाय शेप की टेललाइट्स दी गई हैं। इसमें फंक्शनल रूफ रेल्स के साथ फ्लैट रूफलाइन भी दी गई है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी थोड़ा उंचा है जो डस्टर के बराबर सा लगता है। ये दिखने में दमदार है मगर इसका डिजाइन काफी सिंपल भी है। बॉक्सी शेप डिजाइन को देखकर ऐसा लगता है कि डासिया ने इसे एक पारंपरिक एसयूवी जैसा लुक देने की कोशिश की है।
बड़े से रियर क्वार्टर ग्लास ये दर्शाता है कि बिगस्टर कॉन्सेप्ट एक तीन रो वाली एसयूवी है। दूसरी बात ये भी है कि ये 4.6 मीटर लंबी भी है जिससे कि इसमें 7 सीटें फिट की जा सकती हैं।
डासिया का कहना है कि बिगस्टर कॉन्सेप्ट में काफी सारे पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिसमें हायब्रिड और एलपीजी या सीएनजी भी शामिल होंगे।
इस समय रेनो ने सीएमएफ-ए प्लस प्लेटफॉर्म पर गाड़ियां तैयार करने पर ध्यान दे रही है। इस प्लेटफॉर्म पर ट्राइबर,निसान मैग्नाइट और अपकमिंग काइगर सब 4 मीटर एसयूवी तैयार की गई हैं। वहीं डस्टर और किक्स जैसी कारों को पुराने बी0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
रेनो भारत में बिगस्टर का प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च कर सकती है। ये कॉन्सेप्ट इस ब्रांड के लिए वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यहां तक कि डस्टर एसयूवी को भी डासिया ने ही तैयार किया है मगर इसकी प्राइसिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों जैसी है। ऐसे में यदि रेनो भारत में बिगस्टर को लॉन्च करती है तो ये क्रेटा की प्राइस में आने वाली हैरियर जितनी बड़ी एसयूवी कार साबित होगी।