Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन ने शुरू किया नया कैंपेन, हर कार की खरीद पर प्रधानमंत्री राहत कोष में देगी 10,000 रुपये का फंड

प्रकाशित: अप्रैल 15, 2020 07:56 pm । स्तुति

भारत में कोरोना वायरस की मदद के लिए अब तक कई कार कंपनियां आगे आ चुकी है। अब फोक्सवैगन इंडिया ने एक नए कैंपेन के जरिए लोगों को भी सहयोग के लिए आगे आने का मौका दिया है। कंपनी के अनुसार अब जो भी ग्राहक फोक्सवैगन की कार खरीदेगा, कंपनी हर कार की खरीद पर 10,000 रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देगी। COVID-19 के बचाव कार्यों में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य की सराहना के लिए कंपनी की यह नई पहल है।

कंपनी के अनुसार वह 30 जून तक खरीदी जाने वाली हर कार पर यह राशि पीएम केयर्स फंड में देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोक्सवैगन इससे पहले अपनी तरफ से भी पीएम फेयर्स फंड में सहायता राशि देने की घोषणा कर चुकी है। वहीं अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी वारंटी और सर्विस पीरियड में भी राहत दे चुकी है।

इन सब के अलावा कंपनी ने मुफ्त कार सर्विसेज देने का भी एलान किया है। इसके अंतर्गत व्हीकल प्रोटेक्शन प्लान, नई कार खरीदने पर अतिरिक्त लाभ, रीडीम किये जाने वाले वाउचर्स, अतिरिक्त वारंटी लेने पर नकद लाभ और दो साल तक की अवधि के लिए सर्विस पैकेज शामिल हैं। बता दें कि व्हीकल प्रोटेक्शन प्लान के तहत ग्राहकों को 10-पॉइंट चेकअप, एसी डिसइंफेक्टेंट, जर्मक्लीन ट्रीटमेंट और एसी पोलन फिल्टर जैसी सर्विसेज़ मिल सकेंगी।

यह भी पढ़ें : मंदी से जूझती ऑटो इंडस्ट्री ने सरकार के सामने लगाई गुहार, कहा जीएसटी में की जाए कटौती

फोक्सवैगन ग्रुप अपने कर्मचारियों को निरंतर स्वच्छता, सैनिटाइज़ेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइज़र्स का सही से उपयोग करने के विषयों पर ट्रेनिंग भी प्रदान कर रहा है।

कोरोनावायरस के कारण बिज़नेस पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने डीलर-पार्टनर को आर्थिक और इंफ्रास्ट्रक्चरल सहायता भी दे रही है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए रिमोट सर्विस (वोक्सवैगन असिस्टेंस और मोबाइल सर्विस यूनिट्स) को और बेहतर बनाने की भी कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : कोरोना से लड़ने के लिए हुंडई ने दी 5 करोड़ की सहायता राशि

Share via

Write your कमेंट

A
abhishek jalan
Apr 28, 2020, 2:08:22 PM

test a b c

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.8.95 - 10.52 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत