अक्टूबर में लाॅन्च होगी हुंडई की नई ट्यूसाॅन
संशोधित: अगस्त 23, 2016 05:47 pm | tushar
- 19 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने नई एलांट्रा की लॉन्चिंग के साथ ही नई ट्यूसॉन एसयूवी के आने के बारे में भी संकेत दे दिए हैं। नई ट्यूसॉन को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला होंडा सीआर-वी और स्कोडा येती से होगा। इसकी संभावित कीमत 16-18 लाख रूपए होगी।
नई ट्यूसॉन का कॉन्सेप्ट फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था। उस समय हुंडई ने नई ट्यूसॉन को भारत में एसेंबल कर बेचने की बात कही थी। कार के 50 फीसदी पार्ट्स भारत में तैयार होंगे। इसे क्रेटा और सेंटा-फे के बीच पोजिशन किया जाएगा।
ट्यूसॉन एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह देखने में पुरानी ट्यूसॉन से एकदम अलग है। संभावना है कि नई ट्यूसॉन में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएलएस, टेल लाइटें, पैनारोमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा नई ट्यूसॉन में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर भी दिए जाने की संभावना है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई ट्यूसॉन को 1.6 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन में उतारा जा सकता है। गियर ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का विकल्प मिलेगा। अटकलें हैं कि भारत आने वाली ट्यूसॉन एसयूवी में 4 व्हील ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी।