भारत आने वाली सिट्रॉन सी3 सबकॉम्पेक्ट एसयूवी की तस्वीरें स्केल मॉडल के जरिए हुई लीक
प्रकाशित: मई 20, 2021 01:30 pm । स्तुति
- 813 Views
- Write a कमेंट
- स्केल मॉडल में नई सिट्रॉन सी3 कार की स्टाइलिंग देखने को मिली है।
- इसकी डिज़ाइन लैंग्वेज बड़ी सी5 एयरक्रॉस एसयूवी से इंस्पायर्ड होगी।
- इस कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड दिया जा सकता है, लेकिन इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
- यह सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होने वाली दसवीं कार होगी।
- भारत में इस कार को दिवाली 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।
सिट्रॉन सी3 सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कंपनी की भारत में लॉन्च होने वाली दूसरी कार होगी। इसकी डिज़ाइन स्केल मॉडल की लीक हुई इमेजेज के जरिये देखने को मिली है।
नई सी3 कार का लुक सी5 एयरक्रॉस एसयूवी कार से काफी हद तक मिलता जुलता है। इसमें बड़ी ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, उभरा हुआ बोनट और ड्यूल टोन बंपर दिया गया है। इसके एक्सटीरियर पर हैवी बॉडी क्लैडिंग दी गई है।
इस कार में सी5 एसयूवी की तरह ही डोर पैडिंग, ड्यूल टोन फ्लैट रूफ और ब्लैक आउट पिलर दिया गया है। इसकी रियर प्रोफाइल पर उभरा हुआ टेल, मोटा ड्यूल-टोन बंपर और बड़े रैपअराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं।
हालांकि, हम इस बात को लेकर निश्चित नहीं कि यह भारत आने वाली सिट्रॉन सी3 कार की फाइनल डिज़ाइन होगी या नहीं। भारतीय मार्केट में इसे कोई दूसरा नाम भी दिया जा सकता है।
अनुमान है कि सी3 एसयूवी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है। जैसा कि हमनें पहले कन्फर्म किया था इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।
चूंकि इस प्रोडक्ट को भारत में ही तैयार किया जाएगा ऐसे में सी3 कार की प्राइस मुकाबले में मौजूद कारों से कम रखी जा सकती है। अनुमान है कि भारत में इस कार को दिवाली 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। सिट्रॉन सी3 भारत की दसवीं सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार होगी। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा।