Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रोएन कंपनी का नया लोगो आया सामने, सितंबर के आखिर तक एक काॅन्सेप्ट कार के जरिए करेगा डेब्यू

प्रकाशित: सितंबर 27, 2022 06:12 pm । भानु

कंपनी के 1919 वाले लोगो से काफी मिलता जुलता लग रहा है ये नया लोगो

  • कंपनी के 1919 वाले लोगो से काफी मिलता जुलता लग रहा है ये नया लोगो
  • सिट्रोएन के इतिहास में 10वी बार बदला गया है लोगो
  • सितंबर के आखिर तक डेब्यू करने वाले काॅन्सेप्ट कार में नजर आएगा ये नया लोगो
  • नई आइडेंटिटी और लोगो होगा ब्रांड के फ्यूचर इलेक्ट्रिफिकेशन का प्रतीक
  • 2023 के मध्य से लाॅन्च होने वाले सिट्रोएन के नए माॅडल्स में नजर आएगा ये लोगो

जीरो एमिशंस/कार्बन न्यूट्रल जैसी नई फिलोसाॅफी को अपनाने की दिशा में कई कारमेकर्स हर तरह से खुद को नए रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। सिट्रोएन ने भी इसके लिए एक नई ब्रांड आइडेंटिटी बनाई है जिसके तहत एक नया लोगो तैयार किया गया है। कंपनी का ये नया लोगो एक तरह से ब्रांड के लिए इलेक्ट्रिफाइड लाइनअप का प्रतीक बनेगा।

क्या नया है सिट्रोएन के नए लोगो में?

100 से भी ज्यादा साल पुरानी सिट्रोएन कंपनी के इतिहास मे 10वी बार लोगो बदला गया है। ये काफी हद तक कंपनी के 1919 वाले पुराने और सबसे पहले जैसा नजर आ रहा है। इस नए एंबलम का डेब्यू सितंबर के आखिर में शोकेस की जाने वाली एक काॅन्सेप्ट कार के जरिए होगा।

कंपनी अपनी नई पहचान के जरिए कौनसी नई दिशा में करेगी काम?

नई आइंडेटिटी और ब्रांड सिंग्नेचर के तहत सिट्रोएन अपना कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर करने के साथ साथ डिजिटल एक्सपीरियंस में भी सुधार करेगी। इसके अलावा इस फ्रैंच कारमेकर ने ये भी ऐलान किया है अपने फ्यूचर माॅडल्स में नए कलर के ऑप्शंस भी देगी जिनमें ‘माॅन्ट कार्लो ब्लू‘ कलर का कमबैक होगा तो वहीं ‘इंफ्रा रेड‘ मौजूदा रेड कलर को रिप्लेस करेगा।

यह भी पढ़ेंः सिट्रोएन सी3 बेस्ड थ्री रो एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इस नए लोगो का डेब्यू सितंबर के आखिर तक शोकेस होने जा रही एक काॅन्सेप्ट कार के जरिए होगा जिसके बाद ये 2023 के मध्य से कंपनी के फ्यूचर ग्लोबल प्रोडक्ट्स और काॅन्सेप्ट्स में भी नजर आएगा। सिट्रोएन भारत में सी3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सिट्रोएन सी3 ईवी को भारत में एक चार्जिंग स्टेशन पर बिना किसी कवर के स्पाॅट किया गया है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1468 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत