• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस Vs हुंडई क्रेटा/किआ सेल्टोस Vs मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर Vs स्कोडा कुशाक/फोक्सवैगन टाइगन Vs एमजी एस्टर: साइज कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 02, 2023 11:10 am । भानुसिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 427 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Urban Cruiser Hyryder, Citroen C3 Aircross and Hyundai Creta

भारत के मिड साइज एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट में एंट्री लेने के बाद सिट्रोएन अब यहां एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने सी3 पर बेस्ड सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी से पर्दा उठाया है जो 5 और 7 सीटर लेआउट में पेश की जाएगी। फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन ने इस एसयूवी से जुड़ी ज्यादा डीटेल्स तो शेयर नहीं की है, मगर इसके साइज और कुछ हाइलाइटेड फीचर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जरूर सामने आई है। 

साइज कंपेरिजन

 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

हुंडई क्रेटा/किआ सेल्टोस

मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर

स्कोडा कुशाक/फोक्सवैगन टाइगन

एमजी एस्टर

लंबाई

लगभग 4,300 मिलीमीटर

4,300 मिलीमीटर/4,315 मिलीमीटर

4,345 मिलीमीटर/4,365 मिलीमीटर

4,225 मिलीमीटर/4,221 मिलीमीटर

4,323 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,796 मिलीमीटर

1,790 मिलीमीटर/1,800 मिलीमीटर

1,795 मिलीमीटर

1,760 मिलीमीटर

1,809 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,654 मिलीमीटर

1,635 मिलीमीटर/1,645 मिलीमीटर

1,645 मिलीमीटर/1635 मिलीमीटर

1,612 मिलीमीटर

1,650 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,671 मिलीमीटर

2,610 मिलीमीटर

2,600 मिलीमीटर

2,651 मिलीमीटर

2,585 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

200 मिलीमीटर

जानकारी उपलब्घ नहीं

जानकारी उपलब्घ नहीं

जानकारी उपलब्घ नहीं

जानकारी उपलब्घ नहीं

बूट स्पेस

511  लीटर

जानकारी उपलब्घ नहीं

जानकारी उपलब्घ नहीं

385  लीटर

जानकारी उपलब्घ नहीं

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस इमेज गैलरीः देखिए इस कार की हर एंगल से झलक और जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

हाइलाइट्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder
MG Astor

  • जहां स्कोडा और फोक्सवैगन की एसयूवी कारों के कंपेरिजन में सी3 एयरक्रॉस ज्यादा लंबी है, तो वहीं इसकी लंबाई क्रेटा के बराबर है और बाकी कारों के मुकाबले इसकी लंबाई कम है। इस सेगमेंट में अर्बन क्रुजर हाइराइडर सबसे लंबी एसयूवी है और एमजी एस्टर एसयूवी सबसे ज्यादा चौड़ी है। 

Citroen C3 Aircross side

  • सिट्रोएन की इस कार की ऊंचाई सेगमेंट में सबसे ज्यादा है और व्हीलबेस काफी लंबा है जो 2671 मिलीमीटर है। ये अपने सेगमेंट की एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शन मिलेंगे और इसके 7 सीटर वर्जन में थर्ड रो की सीटों को हटाया भी जा सकेगा। 
  • सिट्रोएन के अनुसार सी3 एयरक्रॉस में 200 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। 

Citroen C3 Aircross third-row folded down

  • थर्ड रो सीटों को हटाने के बाद सी3 एयरक्रॉस कार में 511 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा होगा। यहां तक कि इसके 5 सीटर वर्जन में भी सेगमेंट में सबसे ज्यादा 444 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। 

यह भी पढ़ेंः मर्सिडीज-बेंज ई-क्लासः जानिए साल दर साल कितना बदलती गई ये कार

फीचर्स ओवरव्यू 

Citroen C3 Aircross cabin

इस नई सिट्रोएन कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 7 सीटर वर्जन में सेकंड रो रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

Citroen C3 Aircross turbo-petrol engine

लॉन्च के समय सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में केवल एक ही इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें  सी3 हैचबैक वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन  मिलेगा। यह इंजन 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जिसकी ट्यूनिंग थोड़ी अलग होगी। कुछ समय बाद कंपनी इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन देना शुरू करेगी। कंपनी सी3 एयरक्रॉस के ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च कर सकती है। 

Citroen C3 Aircross rear
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार को जुलाई 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी संभावित शुरूआती कीमत 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हो सकती है। सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience