सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस Vs हुंडई क्रेटा/किआ सेल्टोस Vs मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर Vs स्कोडा कुशाक/फोक्सवैगन टाइगन Vs एमजी एस्टर: साइज कंपेरिजन
प्रकाशित: मई 02, 2023 11:10 am । भानु । सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 427 Views
- Write a कमेंट
भारत के मिड साइज एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट में एंट्री लेने के बाद सिट्रोएन अब यहां एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने सी3 पर बेस्ड सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी से पर्दा उठाया है जो 5 और 7 सीटर लेआउट में पेश की जाएगी। फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन ने इस एसयूवी से जुड़ी ज्यादा डीटेल्स तो शेयर नहीं की है, मगर इसके साइज और कुछ हाइलाइटेड फीचर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जरूर सामने आई है।
साइज कंपेरिजन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस |
हुंडई क्रेटा/किआ सेल्टोस |
मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर |
स्कोडा कुशाक/फोक्सवैगन टाइगन |
एमजी एस्टर |
|
लंबाई |
लगभग 4,300 मिलीमीटर |
4,300 मिलीमीटर/4,315 मिलीमीटर |
4,345 मिलीमीटर/4,365 मिलीमीटर |
4,225 मिलीमीटर/4,221 मिलीमीटर |
4,323 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,796 मिलीमीटर |
1,790 मिलीमीटर/1,800 मिलीमीटर |
1,795 मिलीमीटर |
1,760 मिलीमीटर |
1,809 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,654 मिलीमीटर |
1,635 मिलीमीटर/1,645 मिलीमीटर |
1,645 मिलीमीटर/1635 मिलीमीटर |
1,612 मिलीमीटर |
1,650 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,671 मिलीमीटर |
2,610 मिलीमीटर |
2,600 मिलीमीटर |
2,651 मिलीमीटर |
2,585 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लीयरेंस |
200 मिलीमीटर |
जानकारी उपलब्घ नहीं |
जानकारी उपलब्घ नहीं |
जानकारी उपलब्घ नहीं |
जानकारी उपलब्घ नहीं |
बूट स्पेस |
511 लीटर |
जानकारी उपलब्घ नहीं |
जानकारी उपलब्घ नहीं |
385 लीटर |
जानकारी उपलब्घ नहीं |
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस इमेज गैलरीः देखिए इस कार की हर एंगल से झलक और जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
हाइलाइट्स
- जहां स्कोडा और फोक्सवैगन की एसयूवी कारों के कंपेरिजन में सी3 एयरक्रॉस ज्यादा लंबी है, तो वहीं इसकी लंबाई क्रेटा के बराबर है और बाकी कारों के मुकाबले इसकी लंबाई कम है। इस सेगमेंट में अर्बन क्रुजर हाइराइडर सबसे लंबी एसयूवी है और एमजी एस्टर एसयूवी सबसे ज्यादा चौड़ी है।
- सिट्रोएन की इस कार की ऊंचाई सेगमेंट में सबसे ज्यादा है और व्हीलबेस काफी लंबा है जो 2671 मिलीमीटर है। ये अपने सेगमेंट की एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शन मिलेंगे और इसके 7 सीटर वर्जन में थर्ड रो की सीटों को हटाया भी जा सकेगा।
- सिट्रोएन के अनुसार सी3 एयरक्रॉस में 200 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।
- थर्ड रो सीटों को हटाने के बाद सी3 एयरक्रॉस कार में 511 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा होगा। यहां तक कि इसके 5 सीटर वर्जन में भी सेगमेंट में सबसे ज्यादा 444 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः मर्सिडीज-बेंज ई-क्लासः जानिए साल दर साल कितना बदलती गई ये कार
फीचर्स ओवरव्यू
इस नई सिट्रोएन कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 7 सीटर वर्जन में सेकंड रो रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
लॉन्च के समय सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में केवल एक ही इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें सी3 हैचबैक वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जिसकी ट्यूनिंग थोड़ी अलग होगी। कुछ समय बाद कंपनी इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन देना शुरू करेगी। कंपनी सी3 एयरक्रॉस के ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च कर सकती है।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार को जुलाई 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी संभावित शुरूआती कीमत 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हो सकती है। सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful