सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक भारत में आज होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 29, 2024 10:38 am । स्तुति । सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 155 Views
- Write a कमेंट
-
वर्तमान में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
-
इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में कोई नए फीचर्स शायद ही जोड़े जाएंगे।
-
इस एसयूवी कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।
-
ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 1.3 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।
-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए से 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। भारत में सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार को सबसे पहले अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। अब तक इस कार में केवल पेट्रोल-मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिल रहा था, लेकिन अब कंपनी इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी जोड़ने जा रही है। यहां देखें इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट से जुड़ी पूरी डिटेल :-
सी3 एयरक्रॉस कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस/190 एनएम) के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन पहले से मिलता है। यह सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार में मिलने वाला इकलौता इंजन ऑप्शन है।
फीचर में कोई बदलाव नहीं
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव शायद ही किए जाएंगे। इस गाड़ी में ज्यादा दमदार कंफर्ट फीचर्स नहीं दिए गए हैं, लेकिन इसमें मैनुअल एसी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बेसिक फीचर्स जरूर मिलते हैं।
सी3 एयरक्रॉस सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ रिमूवेबल थर्ड रो सीटें दी गई हैं।
कीमत
वर्तमान में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस गाड़ी की कीमत 9.99 लाख रुपए से 12.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वहीं, इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की प्राइस मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 1.3 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में सी3 एयरक्रॉस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर से है।