• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसाल्ट vs सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस: एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 22, 2024 05:05 pm । भानुसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

Citroen Basalt vs Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन बसाल्ट को हाल ही में एसयूवी कूपे के तौर लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये  (इंट्रोडक्ट्री ए​क्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। बसाल्ट भारत में सिट्रोएन की पांचवी कार है जो कि कंपनी की ​सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बेस्ड है। सी3 एयरक्रॉस के कंपेरिजन में कैसा है बसाल्ट एसयूवी कूपे का एक्सटीरियर और इंटीरियर, जा​निए आगे:

फ्रंट

Citroen Basalt Front
Citroen C3 Aircross Front

बसाल्ट और सी3 एयरक्रॉस दोनों एसयूवी का फ्रंट लुक एक जैसा ही है। दोनों में स्पिल्ट ग्रिल सेटअप और वी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। यहां तक के इनके बंपर का डिजाइन और फॉगलैंप की पोजिशनिंग एक जैसी ही है। 

हालांकि बसाल्ट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है जबकि सी3 एयरक्रॉस में हेलोजन यूनिट्स दी गई है। बता दें कि सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस के अपडेटेड वर्जन को शोकेस कर दिया है जिसमें एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है और ये जल्द लॉन्च की जाएगी। 

साइड

Citroen Basalt Side
Citroen C3 Aircross Side

इस एंगल से सी3 एयरक्रॉस के मुकाबले बसाल्ट एकदम अलग नजर आती है क्योंकि इसमें कूपे रूफलाइन दी गई है। सी3 एयरक्रॉस में का साइड प्रोफाइल ट्रेडिशनल एसयूवी जैसा है। हालांकि दोनों एसयूवी कार में फ्लैप स्टाइल डोर हैंडल्स और साइड और व्हील आर्क पर क्लैडिंग दी गई है। 

Citroen Basalt Alloys

इसके अलावा बसाल्ट के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी अलग है। हालांकि दोनों बसाल्ट में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं तो वहीं सी3 एयरक्रॉस में इससे बड़े साइज के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यहां बसाल्ट में स्कवॉयर शेप के व्हील आर्क दिए गए हैं तो वहीं सी3 एयरक्रॉस में सर्कु्लर शेप के व्हील आर्क दिए गए हैं। 

रियर

Citroen Basalt Rear

रियर प्रोफाइल की बात करें तो बसाल्ट में रैपअराउंड टेललाइट्स दी गई है जो कि सी3 एयरक्रॉस में दी गई सी शेप्ड टेललाइट्स के कंपेरिजन में स्लीक नजर आते हैं। इन दोनों कारों में एलईडी के बजाए हेलोजन टेललाइट सेटअप दिया गया है। 

बसाल्ट और सी3 एयरक्रॉस में ब्लैक कलर के बंपर और इंटीग्रेटेड सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। 

इंटीरियर

Citroen Basalt Interior
Citroen C3 Aircross Interior

सिट्रोएन बसाल्ट के डैशबोर्ड का लेआउट सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के जैसा है। यहां तक कि इनके एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल का डिजाइन भी एक जैसा ही है। बसाल्ट और सी3 एयरक्रॉस दोनों की ही सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। 

Citroen Basalt Rear Seats
Citroen C3 Aircross Rear Seats

फीचर्स की बात करें तो दोनों एसयूवी कारों में 10.2-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑल 4 पावर विंडो और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालाँकि यहां बसाल्ट में ऑटोमैटिक एसी और वायरलेस फ़ोन चार्जर भी दिया गया है जो जल्द ही सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में भी मिलने लगेंगे। 

रियर सीट एक्सपीरियंस की बात करें तो बसाल्ट में एडजस्टेबल थाई सपोर्ट का यूनीक फीचर भी दिया गया है जो सी3 एयरक्रॉस में नहीं दिया गया है। 

इसके अलावा बसाल्ट में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जबकि सी3 एयरक्रॉस में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं। दोनों एसयूवी कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स कॉमन हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

बसाल्ट में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जबकि सी3 एयरक्रॉस में सिंगल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफकेशन

सिट्रोएन बसाल्ट

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

82 पी.एस

110 पी.एस

110 पी.एस

टॉर्क

115 एनएम

190 एनएम (मैनुअल)/205 एनएम (ऑटोमैटिक)

190 एनएम (मैनुअल)/205 एनएम (ऑटोमैटिक)

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

क्लेम्ड फ्यूल ​एफिशिएंसी

18 किलोमीटर प्रति लीटर

19.5किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल)/18.7 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक)

18.5 किमी प्रति लीटर (मैनुअल)/17.6 किमी प्रति लीटर (ऑटोमैटिक)

प्राइस रेंज

सिट्रोएन बसाल्ट

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

7.99 लाख रुपये से 13.62 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

9.99 लाख रुपये से 13.91 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं

नोट: ये कीमतें डुअल-टोन वेरिएंट के लिए अलग हैं

सिट्रोएन बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से ज्यादा स्टाइलिश विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
maria
Aug 22, 2024, 10:59:04 AM

While both the Citroen Basalt and C3 Aircross impress with sleek designs, if you're in Goa, why not experience them first hand by renting from Self Drive Car Rental Goa?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience