• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसॉल्ट के सभी वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट आई सामने, जल्द डिलीवरी होगी शुरू

प्रकाशित: अगस्त 17, 2024 02:18 pm । सोनूसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन बसॉल्ट की डिलीवरी सितंबर के पहले सिप्ताह से मिलने लगेगी

Citroen Basalt variant-wise prices revealed

  • इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.83 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

  • इसके डिजाइन में वी-शेप एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, 16-इंच अलॉय व्हील और रैपअराउंड हेलोजन टेल लाइट शामिल है।

  • इसमें ड्यूल-टोन केबिन, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, और रियर सीट के साथ एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट दिया गया है।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और टीपीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • यह दो पेट्रोल इंजनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध है।

हाल ही में सिट्रोएन बसॉल्ट को 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस एसयूवी-कूपे कार के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। 

वेरिएंट अनुसार प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

 

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एटी

यू

7.99 लाख रुपये

-

-

प्लस

9.99 लाख रुपये

11.49 लाख रुपये

12.79 लाख रुपये

मैक्स*

12.28 लाख रुपये

13.62 लाख रुपये

*मैक्स वेरिएंट ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक रूफ के लिए 21,000 रुपये अतिरिक्त है।

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

सिट्रोएन बसॉल्टः ओवरव्यू

Citroen Basalt front look

बसॉल्ट का डिजाइन काफी हद तक सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड है, जिसमें वी-शेप एलईडी डीआरएल पेटर्न और स्प्लिट ग्रिल डिजाइन शामिल है। हालांकि इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है जो जल्द ही सी3 एयरक्रॉस में भी दी जाएंगी। इसके फ्रंट बंपर पर सिल्वर फिनिश के साथ रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। साइड में कूपे-स्टाइल रूफलाइन और 16-इंच ड्यूल-टोन व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड हेलोजन टेल लाइट और ब्लैक बंपर दिया गया है।

Citroen Basalt gets a dual-screen setup

बसॉल्ट के केबिन में सी3 एयरक्रॉस वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स मिलते हैं, जिनमें एक जैसा डैशबोर्ड डिजाइन, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (10.25-इंच टचस्क्रीन, और 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले), और एसी वेंट्स शामिल है।

Citroen Basalt gets rear AC vents

इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और रियर सीट के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट (87 मिलीमीटर) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। हालांकि इसमें सनरूफ फीचर नहीं दिया गया है।

Citroen Basalt 1.2-litre turbo-petrol engine

बसॉल्ट में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

Citroen Basalt rear

इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110 पीएस/ 205 एनएम) और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82 पीएस/115 एनएम) का विकल्प दिया गया है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

कंपेरिजन

सिट्रोएन बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से ज्यादा स्टाइलिश विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sandhya
Aug 19, 2024, 8:06:14 PM

New digain nd look i think inspair some people Nd sunroof not available this car But if are u add sunroof time to time add new feachers n so i think all new customer's are atrack soon nd purchess

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience