• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसाल्ट के किस वेरिएंट में मिलेगा कौनसा पावरट्रेन ऑप्शन, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 12, 2024 06:05 pm । भानुसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 672 Views
  • Write a कमेंट

Citroen Basalt variant-wise powertrain options explained

सिट्रोएन बसाल्ट को भारत मे 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम, पैन-इंडिया) की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी कूपे से जुड़ी काफी सारी जानकारियां तो सामने आ चुकी हैं और अब इसके वेरिएंट अनुसार पावरट्रेन ऑप्शंस से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है।

Citroen Basalt 1.2-litre turbo-petrol engine 

सिट्रोएन बसाल्ट में दो तरह के इंजन,1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

82 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

205 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

सर्टिफाइड माइलेज

18 किलोमीटर प्रति लीटर

19.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर

वेरिएंट अनुसार पावरट्रेन ऑप्शंस

Citroen Basalt 6-speed AT

सिट्रोएन बसाल्ट को 3 वेरिएंट्स:यू,प्लस और मैक्स में उपलब्ध है और इसके हर वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स इस बारे में आप जानेंगे आगे

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड ऑटोमैटिक​

यू

✔️

❌

❌

प्लस 

✔️

✔️

✔️

मैक्स

❌

✔️

✔️

सिट्रोएन बसाल्ट के बेस वेरिएंट यू में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। 

इसका मिड वेरिएंट एकमात्र ऐसा वेरिएंट है जिसमें तीनों कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

इसके टॉप वेरिएंट मैक्स में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। 

सिट्रोएन बसाल्ट कीमत और मुकाबला

Citroen Basalt side profile
सिट्रोएन ने बसाल्ट एसयूवी कूपे कार की कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी है। इसके टॉप वेरिएंट की ऑफिशियल प्राइस अभी सामने नहीं आई है मगर कॉन्फिग्रेटर के अनुसार इसकी कीमत 13.57 लाख रुपये है।   नई सिट्रोएन बसाल्ट का सीधा मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट से ज्यादा स्टाइलिश विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience