• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बेसाल्ट से अगस्त में उठेगा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 17, 2024 06:55 pm । सोनूसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 587 Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन बेसाल्ट का डिजाइन कुछ हद तक सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी से मिलता-जुलता होगा

  • बेसाल्ट भारत में सिट्रोएन की चौथी कार होगी।

  • इसमें सी3 एयरक्रॉस की तरह वी-शेप एलईडी डीआरएल और स्प्लिट हेडलैंप्स दिए जाएंगे।

  • केबिन सी3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता हो सकता है जिसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे।

  • इसमें सी3 एयरक्रॉस एसयूवी वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 पीएस और 205 एनएम) दिया जा सकता है।

  • इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

सिट्रोएन बेसाल्ट भी टाटा कर्व की तरह भारत की मास मार्केट कूपे एसयूवी होगी, इससे कंपनी अगस्त में पर्दा उठाएगी। अपकमिंग सिट्रोएन बेसाल्ट एसयूवी-कूपे में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

दूसरी सिट्रोएन कारों जैसा डिजाइन

उम्मीद है कि इसका डिजाइन बेसाल्ट कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा जिसे 2024 की पहली छमाही में शोकेस किया गया था। इसके कॉन्सेप्ट वर्जन में सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस जैसी क्रोम फिनिश स्प्लिट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप्स दिए गए थे। साइड से यह कूपे स्टाइल स्लोपिंग रूफलाइन के साथ काफी स्पोर्टी नजर आएगी। इसमें स्कवायर-ऑफ व्हील आर्क, चारों तरफ मोटी बॉडी क्लेडिंग, और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए जाएंगे। पीछे से यह कूपे-एसयूवी दूसरी सिट्रोएन कारों की तुलना में ऊंची नजर होगी और इसमें ऊंचा बंपर, और ऊंचा टेलगेट मिलेगा जिस पर रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स लगे होंगे।

केबिन और फीचर

बेसाल्ट के केबिन से ऑफिशियली अभी पर्दा नहीं उठा है, हालांकि हमारा मानना है कि इसके केबिन में भी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस वाली समानताएं हो सकती है, जिनमें डैशबोर्ड लेआउट और केबिन थीम शामिल होगी। इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सेकंड रो पैसेंजर के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए जा सकते हैं। हांलांकि बेसाल्ट की फीचर लिस्ट थोड़ी बड़ी होगी जिससे यह अपनी प्रतिद्वंदी टाटा कर्व को कड़ी टक्कर दे सके।

Citroen C3 Aircross cabin

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व और कर्व ईवी से 19 जुलाई को उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

संभावित इंजन और ट्रांसमिशन

Citroen C3 Aircross 1.2-litre turbo-petrol engine

सिट्रोएन बेसाल्ट के इंजन से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें सी3 एयरक्रॉस वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

संभावित इंजन स्पेसिफिकेशन

सिट्रोएन बेसाल्ट

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

110 पीएस

टॉर्क

205 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

सिट्रोएन बेसाल्ट की कीमत करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी रहेगी।

was this article helpful ?

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience