• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसॉल्ट एसयूवी-कूपे की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: अगस्त 30, 2024 04:40 pm । सोनूसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

बसॉल्ट कार तीन वेरिएंट्स: यू, प्लस, और मैक्स में उपलब्ध है, इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो-पेट्रोल में पेश किया गया है

Citroen Basalt SUV-coupe Deliveries Commence

  • बसॉल्ट भारत में सिट्रोएन की पहली एसयूवी-कूपे कार है।

  • इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टीपीएमएस और ईएससी जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। 

  • इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.83 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

सिट्रोएन बसॉल्ट एसयूवी-कूपे को भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.83 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसे तीन वेरिएंट्स: यू, प्लस और मैक्स में पेश किया गया है। अब सिट्रोएन ने ग्राहकों को बसॉल्ट कार की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है। यहां देखिए इस एसयूवी-कूपे कार में क्या कुछ खास मिलता है।

इंजन और ट्रांसमिशन

Citroen Basalt Powertrain

सिट्रोएन बसॉल्ट दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

इंजन

82 पीएस

110 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

190 एनएम

205 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एटी

सर्टिफाइड माइलेज

18 किलोमीटर प्रति लीटर

19.5 किलोमीटर प्रति लीटर

18.7 किलोमीटर प्रति लीटर

फीचर और सेफ्टी

Citroen Basalt Interior

इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और रियर सीट के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट (87 मिलीमीटर) जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसॉल्ट: इस एसयूवी कूपे को ड्राइव करने के बाद नजर आई खूबियों और कमियों के बारे में जानिए यहां

प्राइस और कंपेरिजन

Citroen Basalt

सिट्रोएन बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसके अलावा इसे मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से स्टाइलिश विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience