सिट्रोएन बेसाल्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
सिट्रोएन बेसाल्ट सीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है, इसी प्लेटफार्म पर सिट्रोएन सी3 और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस भी तैयार की गई है
-
टेस्टिंग के दौरान नजर आई सिट्रोएन बेसाल्ट का डिजाइन कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही है।
-
इसके केबिन से पर्दा नहीं उठा है, अनुमान है कि इसका इंटीरियर सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता हो सकता है।
-
बेसाल्ट एसयूवी में सी3 एयरक्रॉस की तरह 10.2-इंच टचस्क्रीन, और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसमें सी3 हैचबैक वाला 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
सिट्रोएन बेसाल्ट विजन कूपे एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन से मार्च 2024 में पर्दा उठा था और भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च करने की योजना है। बेसाल्ट विजन को सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसका डिजाइन भी इन्हीं से मिलता-जुलता होगा। हाल ही में हमें सिट्रोएन बेसाल्ट विजन भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान सामने आई फोटो से साफ पता चल रहा है कि बेसाल्ट कूपे एसयूवी का डिजाइन करीब-करीब विजन कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही है। आगे की तरफ इसमें मौजूदा सिट्रोएन कारों जैसी स्प्लिट ग्रिल और हेडलैंप्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ टेस्टिंग मॉडल में कॉन्सेप्ट वर्जन से मिलते-जुलते टेललैंप्स दिए गए हैं। हालांकि साइड से स्लोपिंग और कूपे जैसी रूफलाइन के चलते यह काफी स्पोर्टी नजर आती है।
यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा 5-डोर का टीजर हुआ जारीः नई जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
केबिन और फीचर
सिट्रोएन ने बेसाल्ट विजन कूपे एसयूवी के केबिन से पर्दा नहीं उठाया है और ना ही टेस्टिंग के दौरान इसके इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका डैशबोर्ड लेआउट और केबिन सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता हो सकता है, लेकिन बेसाल्ट विजन ज्यादा फीचर लोडेड, ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा स्टाइलिश हो सकती है।
सिट्रोएन बेसाल्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, और पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
इंजन
सिट्रोएन बसाल्ट विजन में सी3 एयरक्रॉस और सी3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 पीएस / 205 एनएम) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे एसयूवी को भारत में 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। बेसाल्ट विजन का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा यह हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी टक्कर देगी।