सिट्रोएन बसॉल्ट प्लस फोटो गैलरी: एसयूवी कूपे कार के इस वेरिएंट में क्या खास मिलता है, जानिए यहां
सिट्रोएन बसॉल्ट का यह एकमात्र वेरिएंट है जिसमें दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं
कॉम्पैक्ट साइज वाली एसयूवी कार लेने की सोच रहे लोगों के लिए अब सिट्रोएन बसॉल्ट के रूप में एक नया विकल्प आ गया है, इसे भारत की पहली मास मार्केट एसयूवी कूपे के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह तीन वेरिएंट्स: यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है। बसॉल्ट के केवल मिड वेरिएंट प्लस में दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आप बसॉल्ट प्लस वेरिएंट लेने की सोच रहे हैं तो यहां फोटो गैलरी के जरिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है:
आगे का डिजाइन
सिट्रोएन बसॉल्ट के एक्सटीरियर एलिमेंट्स आपके द्वारा चुने गए इंजन ऑप्शन के आधार पर अलग होंगे। अगर आप नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन चुनते हैं तो आपको इसमें हेलोजन हेडलाइटें मिलेगी, जबकि फ्रंट फॉग लैंप्स नहीं मिलेगा। यदि आप टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स लेते हैं तो सिट्रोएन ने बसॉल्ट प्लस में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, फ्रंट फॉग लैंप्स, और सिल्वर स्किड प्लेट दी है।
यहां फोटो में दिखाई दे रहे मॉडल में ऊपर बताए तीनों ही फीचर नहीं है, जिससे कंफर्म होता है इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
बसॉल्ट प्लस में एयरक्रॉस जैसी एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप्स के चारों ओर रेड वर्टिकल इनसर्ट दिया गया है।
साइड प्रोफाइल
बसॉल्ट प्लस में राइडिंग के लिए 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं जिन पर फुल व्हील कवर चढ़े हैं। इसमें ओआरवीएम ब्लैक कलर में है जिन पर टर्न इंडिकेटर को पोजिशन किया गया है। इसके अलावा यहां पर बॉडी क्लेडिंग भी दी गई है जो आगे से शुरू होकर पीछे वाले बंपर तक जा रही है। इसके अलावा स्लोपिंग सी-पिलर पर रेड इनसर्ट भी दिया गया है।
पीछे का डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड हेलोजन टेल लाइट, टेलगेट पर कंपनी का लोगो और ब्लैक बंपर दिया गया है। टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में पीछे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs सिट्रोएन बसॉल्ट: कौनसी एसयूवी कूपे कार है ज्यादा सुरक्षित?
केबिन और फीचर
इसके केबिन में व्हाइट और ब्लैक थीम दी गई है, जबकि सीटों पर व्हाइट व ग्रे फेब्रिक अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।
इसके डोर पेड्स पर भी ग्रे फेब्रिक मेटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है।
पीछे वाली सीट पर साइड पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और दो कपहोल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंटर सीटबेल्ट दिए गए हैं।
डैशबोर्ड पर 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक 10.2-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें डे-नाइट आईआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और पीछे वाले पैसेंजर के लिए यूएसबी चार्जर पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स में रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।
वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट में मैनुअल एसी दी गई है, और रियर वेंट व फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट का अभाव है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड, रिवर्स पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी दिया गया है।
इंजन और गियरबॉक्स
प्लस वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
190 एनएम (एमटी), 205 एनएम (एटी) |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
माइलेज |
18 किलोमीटर प्रति लीटर |
19.5 (एमटी), 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी) |
प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.57 लाख रुपये के बीच है, जबकि प्लस वेरिएंट की प्राइस 9.99 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है। सिट्रोएन बेसाल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखें: सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस