सिट्रोएन बसाल्ट के मिड वेरिएंट प्लस पर इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
हाल ही में लॉन्च हुई सिट्रोएन बसाल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है और ये 3 वेरिएंट्स: यू,प्लस ओर मैक्स में उपलब्ध है। इसकी वेरिएंट अनुसार कीमत अभी सामने आनी बाकी है लेकिन आप यदि इसका मिड वेरिएंट प्लस लेने की सोच रहे हैं तो इन तस्वीरों के जरिए जानिए इस वेरिएंट के बारे में।
पावरट्रेन ऑप्शंस
इसके डिजाइन और इंटीरियर पर बात करने से पहले इसमें दिए गए पावरट्रेन ऑप्शंस पर नजर डाले तो इसका प्लस वेरिएंट 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंंजन में उपलब्ध है।
एक्सटीरियर
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले'प्लस' वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और हेलोजन फॉगलाइट्स दी गई है। इसके साइड में बिना कवर के स्टील व्हील्स,व्हील आर्क पर ब्लैक कलर्ड बॉडी कलर्ड बॉडी क्लैडिंग,बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ओआरवीएम्स पर इंडिकेटर्स जैसे एलिमेंंट्स दिए गए हैं। इसमे हेजोजन टेललाइट्स और बंपर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
दूसरी तरफ नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले इसी वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट सेटअप दिया गया है मगर इसमें फ्रंट फॉग लाइट्स नहीं दी गई है। इसमें टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की तरह बिना कवर्स के साथ स्टील व्हील्स और इंडिकेटर्स दिए गए हैं। हालांकि इसके रियर में सिल्वर स्किड प्लेट नहीं दी गई है।
इंटीरियर और फीचर्स
एक्सटीरियर की तरह इसके इंटीरियर में पावरट्रेन के अनुसार बदलाव नजर आएंगे। इसके प्लस वेरिएंट में व्हाइट एंड ब्लैक थी दी गई है जबकि इसके बेस वेरिएंट 'यू' में ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है। इसकी सीटों पर व्हाइट और सिल्वर अपहोल्स्ट्री दी गई है जबकि डोर पैड्स पर ग्रे इंसर्ट्स दिए गए हैं। इस प्लस वेरिएंट में डेे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर भी दिया गया है।
इसके 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में 7 इंच फुज डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,10.2 इंच टचस्क्रीन,ऑटोमैटिक एसी और फ्रंट एवं रियर पैसेंजर के लिए रूफ माउंटेड केबिन लाइट दी गई है। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए सेंटर आर्मरेस्ट का फीचर भी दिया गया है। वहीं इसमें रियर सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है।
इसके नैचुरली एस्पिरेटेड 'प्लस' वेरिएंट की बात करें तो इसमें भी यही सब फीचर्स दिए गए हैं मगर इसमें ऑटोमैटिक एसी और रियर एसी वेंट्स नहीं दिए गए हैं और ना ही इसमें रियर पैसेंजर के लिए रूफ माउंटेड केबिन लाइट दी गई है। इसमें फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी नहीं दिया गया है।
सेफ्टी
इसमें दिए गए सेफ्टी फीचर्स की डीटेल तो अभी सामने नहीं आई है मगर इस प्लस वेरिएंट में 6 एयरबैग्स और 'यू' वेरिएंट की तरह रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कीमत एवं मुकाबला
सिट्रोएन ने बसाल्ट एसयूवी कूपे कार की कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी है।सिट्रोएन बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर से भी है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस