सिट्रोएन बसाल्ट एसयूवी कूपे के केबिन का नया टीजर हुआ जारी, सी3 एयरक्रॉस वाली ड्यूल डिस्प्ले आई नजर
सिट्रोएन बसाल्ट को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा
-
सिट्रोएन बसाल्ट भारत में कंपनी की पांचवी कार होगी।
-
नए टीजर से इसके केबिन फीचर की जानकारी सामने आई है।
-
इसमें कूपे जैसी स्लोपिंग रूफलाइन, हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट, और रैपअराउंड एलईडी टेललाइटें दी गई है।
-
केबिन में सी3 एयरक्रॉस जैसा डैशबोर्ड, 10.2-इंच टचस्क्रीन, और 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
-
इसमें ऑटोमैटिक एसी मिलेगी, जो सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस में नहीं दी गई है।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
-
बसाल्ट में सी3 एयरक्रॉस और सी3 वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 पीएस / 205 एनएम) दिया जा सकता है।
-
इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन बसाल्ट का नया टीजर जारी हुआ है, जिसमें इसके डैशबोर्ड डिजाइन को शोकेस किया गया है। नए टीजर से पता चला है कि इसका इंटीरियर सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड होगा और इसी एसयूवी वाले कुछ प्रीमियम फीचर मिलना भी कंफर्म हुए हैं।
सिट्रोएन बसाल्ट टीजर वीडियो
टीजर में क्या आया नजर?
नए टीजर से हमें इसके केबिन और फीचर की झलक मिली है। टीजर में सी3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता डैशबोर्ड दिखा है जिस पर इसी जैसा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रेल एसी वेंट्स, और 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
हालांकि इस बार टीजर में ऑटोमैटिक एसी पेनल भी दिखा है जिसका सी3 एयरक्रॉस में अभाव है।
नए टीजर में एक्सटीरियर डिजाइन को बड़े पैमाने पर दिखाया गया है, जिसमें स्लोपिंग रूफलाइन के साथ एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल को हाइलाइट्स किया गया है। आगे की तरफ इसमें सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस एसयूवी और सी3 हैचबैक की तरह वी-शेप एलईडी डीआरएल और हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है। बसाल्ट एसयूवी में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट, और हाई-पोजिशन बूट लिड भी दिया गया है, जिस पर सिट्रोएन लोगो और ‘बसाल्ट’ ब्रांडिंग दी गई है।
संभावित फीचर और सेफ्टी
सी3 एयरक्रॉस वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के अलावा बसाल्ट में क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और की-लेस एंट्री जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
संभावित इंजन और ट्रांसमिशन
सिट्रोएन बसाल्ट में सी3 एयरक्रॉस और सी3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 पीएस / 205 एनएम) दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बसाल्ट को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी रहेगी।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस