सिट्रोएन बसाल्ट 9 अगस्त को लॉन्च होगी, टाटा कर्व को देगी टक्कर
बसाल्ट भारत में सिट्रोएन की पांचवी कार होगी, जिसकी कीमत 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है
-
एक्सटीरियर एलिमेंट्स में ऑल-एलईडी लाइटिंग, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और स्लोपिंग रूफलाइन शामिल है।
-
इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
यह दो पेट्रोल इंजनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल में मिलेगी।
अपकमिंग सिट्रोएन बसाल्ट एसयूवी-कूपे के कई ऑफिशियल टीजर करने के बाद अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। सिट्रोएन ने घोषणा की है कि बसाल्ट को भारत में 9 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसकी ऑफलाइन बुकिंग कुछ डीलरशिप पर पहले ही शुरू हो चुकी है। यहां देखिए टाटा कर्व के कंपेरिजन में आने वाली सिट्रोएन बसाल्ट में क्या कुछ खास मिलेगाः
कैसा है एक्सटीरियर लुक?
बसाल्ट एक एसयूवी-कूपे है जिसमें सी3 एयरक्रॉस वाले कुछ डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें सी3 एयरक्रॉस जैसी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, वी-शेप स्प्लिट एलईडी और स्प्लिट ग्रिल दी गई है। इसका फ्रंट बंपर नया है और इसमें फॉग लैंप्स, पतले वर्टिकल रेड इनसर्ट और सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट दी गई है।
साइड में सबसे बड़े हाइलाइट के तौर पर कूपे रूफलाइन, और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ रैपअराउंड हेलोजन टेल लाइट, ब्लैक बंपर, और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
केबिन और फीचर
इसके केबिन में भी सी3 एयरक्रॉस वाली समानताएं हैं, जिनमें डैशबोर्ड लेआउट, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और एसी वेंट्स शामिल है। इसमें व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर पैसेंजर साइड में ब्रॉन्ज इनसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा बसाल्ट के केबिन का दूसरा प्रमुख हाइलाइट्स रियर सीट बेस है, जिसे बेहतर अंडरथाई सपोर्ट के लिए 87 मिलीमीटर तक खिसका सकते हैं।
फीचर लिस्ट की बात करें तो सिट्रोएन ने इसमें सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की तरह 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी है। इसके अलावा बसाल्ट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को मिला फीचर अपडेट,जल्द होंगी लॉन्च
इंजन और ट्रांसमिशन
बसाल्ट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
205 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18 किलोमीटर प्रति लीटर |
19.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बसाल्ट की कीमत 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।