अपकमिंग फोक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट इमेज गैलरी: जानिए इसमें क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: सितंबर 30, 2024 07:11 pm । भानु । फॉक्सवेगन वर्टस
- 760 Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन वर्टस के जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट को इस साल के शुरूआत में लॉन्च किया गया था। इसका डिजाइन तो रेगुलर मॉडल जैसा ही है मगर इसमें ब्लैक कलर के एलिमेंट्स और नई बैजिंग दी गई है। अब इसका प्रोडक्शन वर्जन स्पॉट किया गया है जिससे ये आइडिया मिल रहा है कि इस नए वेरिएंट में क्या नया नजर आने वाला है। फोक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट पर इन 11 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:
एक्सटीरियर
इन तस्वीरों के जरिए फोक्सवैगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट को कैंडी व्हाइट कलर ऑप्शन की फिनिशिंग में देखा जा सकता है। हालांकि इसमें रेगुलर वर्टस की तरह दूसरे कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं।
वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट का फ्रंट लुक इसके रेगुलर मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है जिसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसकी ग्रिल पर 'जीटी' की बैजिंग दी गई है जिसे रेगुलर जीटी वेरिएंट्स में क्रोम फिनिशिंग दी गई है मगर इस अपकमिंग जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में रेड एसेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके बंपर पर क्रोम स्ट्रिप को भी ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फ्रंट फेंडर पर जीटी की बैजिंग और रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक कलर के 16 इंच के अलॉय व्हील्स और डोर हैंडल्स पर ब्लैक क्रोम एलिमेंट्स के साथ ब्लैक ओअरवीएम्स दिए गए हैं। इसकी रूफ पर कार्बन स्टील ग्रे कलर दिया गया है।
वर्टस के इस अपकमिंग वेरिएंट में ब्लैक कलर की एलईडी लाइट्स और ब्लैक कलर का लोअर बंपर दिया गया है। इसमें 'वर्टस' की बैजिंग को ब्लैक फिनिशिंग दी गई है और टेलगेट पर रेड जीटी की बैजिंग और ब्लैक स्पॉयलर दिया गया है।
इंटीरियर
इसके केबिन का लेआउट रेगुलर वर्टस वेरिएंट्स जैसा है। हालांकि अपकमिंग जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है जबकि इसके रेगुलर मॉडल में कॉन्ट्रास्ट ब्लैक और बैज थीम मिलती है। इसके डैशबोर्ड को ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर रेड एसेंट्स और रेड स्टिचिंग दी गई है।
रेगुलर वर्टस की तरह वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट की सीटों पर ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री और रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें सेंटर फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए सेंटर आर्मरेस्ट और सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके केबिन में रेड एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
पावरट्रेन ऑप्शंस
फोक्सवैगन ने इसके पावरट्रेन ऑप्शंस से पर्दा नहीं उठाया है। इसके रेगुलर वेरिएंट्स में दिए गए पावरट्रेन ऑप्शंस का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
150 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी* |
*डीसीटी = ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कीमत और मुकाबला
फोक्सवैगन वर्टस सेडान की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 19.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है और इसके जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत ज्यादा हो सकती है। फोक्सवैगन वर्टस सेडान का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज से है।