सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस इमेज गैलरीः देखिए इस कार की हर एंगल से झलक और जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी से आखिरकार पर्दा उठ गया है और इसे अगस्त तक लॉन्च किया जाएगा
सिट्रोएन ने अपनी नई कार सी3 एयरक्रॉस से पर्दा उठा दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी। क्या कुछ मिलेगा इस गाड़ी में खास, तस्वीरों के जरिए जानेंगे यहांः
आगे का डिजाइन
सी3 एयरक्रॉस आगे से सी3 हैचबैक और सी5 एयरक्रॉस का मिक्सचर लगती है। आगे से यह सी5 एयरक्रॉस जैसी ही मस्क्यूलर है, वहीं इसके हेडलैंप्स और डीआरएल सी3 हैचबैक जैसे हैं। फॉग लैंप्स की पोजिशनिंग भी सी3 हैचबैक जैसी ही है।
यह भी पढ़ें: जानिए सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से जुड़ी पांच खास बातें
आगे से ये एसयूवी कार अपने मस्क्यूलर स्टांस के चलते हैचबैक से ज्यादा चौड़ी दिखाई दे रही है।
साइड
यह सी3 पर बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो थर्ड रो शामिल होने के चलते लंबाई में इससे बड़ी है। इसका व्हीलबेस भी हैचबैक मॉडल से 100 मिलीमीटर से ज्यादा बड़ा है, जिसके चलते केबिन में थोड़ा ज्यादा स्पेस मिलेगा। साइज के मामले में सी3 एयरक्रॉस को इन दोनों मॉडल के बीच पोजिशन किया गया है। इसके डोर हैंडल हैचबैक से मिलते-जुलते हैं और डोर क्लेडिंग सी5 एयरक्रॉस जैसी दी गई है।
इसमें अलग डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं। सी3 एयरक्रॉस में 4-स्पोक 17 इंच अलॉय व्हील, ब्लैक और सिल्वर फिनिश में दिए गए हैं।
पीछे का डिजाइन
पीछे से भी ये कार काफी मस्क्यूलर दिखाई पड़ती है। इस एसयूवी में ब्लैक और रियर बंपर दिया गया है जिस पर दो रिफ्लेक्टर पोजिशन किए गए हैं। सी3 एयरक्रॉस में दोनों टेललैंप्स के बीच एक कनेक्टिंग एलिमेंट भी दिया गया है, जो सिट्रोएन की दूसरी कारों से नहीं लिया गया है।
हालांकि इसके टेललैंप्स का डिजाइन सी3 हैचबैक जैसा है जिसमें दो लाइट एलिमेंट दिए गए हैं। अगर आप इसके टेललैंप्स को गौर से देखेंगे तो आपको इसमें इंडिकेटर के ऊपर ‘एरो’ शेप नजर आएगा।
केबिन और फीचर
अब एक्सटीरियर से बढ़ते हैं कार के केबिन की तरफ... इसके केबिन में सी3 हैचबैक वाली काफी समानताएं हैं, हालांकि इसमें कुछ बदलाव भी हुए हैं और इसमें ब्लैक व बैज केबिन थीम भी आपको मिलेगी।
इसमें सी3 हेचबैक की तरह 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और वैसी ही डिजाइन के एसी वेंट्स और डैशबोर्ड दिया गया है। इसके केबिन में 7-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो इसे सी3 हैचबैक से अलग दिखाती है।
सी3 एयरक्रॉस में मैनुअल एसी दी गई है और पीछे वाले पैसेंजर के लिए इंडिपेंडेंट फेन कंट्रोल के साथ रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर वाशर और वाइपर और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
इसमें थ्री-रो सीटिंग लेआउट दिया गया है और जरूरत ना होने पर इसकी आखिरी रो की सीटों को रेनो ट्राइबर की तरह हटाया जा सकता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 5 सीटर लेआउट में भी मिलेगी जिसमें रूफ इंटीग्रेटड रियर एसी वेंट्स की कमी रह सकती है।
पावरट्रेन
सी3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। यही इंजन सी3 हैचबैक में भी मिलता है जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। लॉन्च के वक्त इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा, लेकिन बाद में कंपनी यह ट्रांसमिशन ऑप्शन इसमें दे सकती है।
कीमत और कंपेरिजन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से रहेगा।