2024 फेस्टिवल सीजन से पहले लॉन्च हुई ये स्पेशल एडिशन कारें, क्या भी लेना चाहेंगे इनमें से कोई कार?
कारों के स्पेशल एडिशन अपने साथ एक अलग फैक्टर लेका आते हैं। ये अपने रेगुलर मॉडल से काफी अलग होते हैं जिन्हें कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए जाते हैं और इनमें एक्सट्रा फीचर्स भी दिए जाते हैं। हर साल फेस्टिवल सीजन के दौरान कई कारमेकर्स अपने लिमिटेड और स्पेशल एडिशन लॉन्च करते हैं और 2024 फेस्टिवल सीजन के लिए भी काफी स्पेशल एडियान लॉन्च हुए है जिनकी पूरी लिस्ट हमनें यहां तैयार की है।
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन
हुंडई ने क्रेटा फेसलिफ्ट का नाइट एडिशन लॉन्च किया है जिसे ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। टॉप वेरिएंट एस (ओ) एसएक्स (ओ) पर बेस्ड इस एडिशन की शुरूआती कीमत 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके एक्सटीरियर में ब्लैक ग्रिल, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स,ओअरवीएम्स और स्पॉयनर दिए गए हैं। यहां तक कि इसमें 'नाइट' की बैजिंंग भी दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑल ब्लैक केबिन थीम,कॉन्ट्रास्टेड ब्रास कलर एलिमेंट्स दिए गए है।
इस नाइट एडिशन में कोई एडिशनल फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इसमें दो इंजन: 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।
हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन
हुंडई ने वेन्यू सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है जिसे एडवेंचर एडिशन नाम दिया गया है। इस एडिशन नए रेंजर खाकी एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है जिसमें ब्लैक कलर की ग्रिल और ब्लैक पेंटेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें दमदार सी ब्लैक डोर क्लैडिंग,ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट,ब्लैक ओआरवीएम्स और ब्लैक रूफ रेल्स दी गई है। साथ ही इसमें रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें ग्रीन कलर के इंसर्ट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इसके अलावा इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ग्रीन स्टिचिंग के साथ ड्युअल टोन ब्लै एंड ग्रीन थीम दी गई है। इए एसयूवी में ब्लैक 3डी मैटस और मैटल पैडल्स दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो वेन्यू के इस स्पेशल एडिशन में ड्युअल कैमरा के साथ डैशकैम भी दिया गया है।
वेन्यू एडवेंचर एडिशन इसके टॉप वेरिएंट एस (ओ),एसएक्स, और एसएक्स(ओ) वेरिएंट्स पर बेस्ड है जिनकी रेगुलर वेरिएंट्स से 16,000 रुपये ज्यादा कीमत रखी गई है। मैकेनिकल पार्ट पर हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें दो तरह के इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें बेस ऑप्शन के तौर पर 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन दिया गया है। ज्यादा परफॉर्मेंस के लिए इस कार में डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इस इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।
किआ सेल्टोस,सोनेट और कैरेंस ग्रेविटी एडिशंस
किआ ने हाल ही में अपनी मेड इन इंडिया कारें सोनेट,सेल्टोस और कैरेंस के ग्रेविटी एडिशन लॉन्च किए हैं। इन स्पेशलन एडिशन वायरलेस फोन चार्जर,डैश कैम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई है। इनके एक्सटीरियर में 'ग्रेविटी' की बैजिंग दी गई है।
सोनेट का ग्रैविटी एडिशन इसके मिड वेरिएंट एचटीके प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है जिसकी कीमत 48,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। सेल्टोस का ग्रेविटी एडिशन इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स पर बेस्ड है और इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। कैरेस के ग्रेविटी एडिशन इसके लोअर वेरिएंट प्रीमियम (ओ) पर बेस्ड है।
होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन
होंडा ने एलिवेट का एपेक्स एडिशन लॉन्च किया है जो वी और वीएक्स वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत 15,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। एपेक्स एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट किए गए है। जबकि फीचर्स और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसमें पियानो ब्लैक फ्रंट स्पॉयलर के साथ सिल्वर एसेंट्स,पियानो ब्लैक रियर लोअर गार्निश और टेलगेट पर 'एपेक्स' एडिशन की बैजिंग दी गई है। इसके इंटीरियर में इसके इंटीरियर में अलग तरह की व्हाइट और ग्रे केबिन थीम दी गई है। इसके डोर पर व्हाइट लैदरेट ट्रीटमेंट की गई है। ये एपेक्स एडिशन सीमित संख्या में ही उपलब्ध है ऐसे में आप यदि ये लेना चाहते हैं तो देर ना कीजिएगा।
स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन
स्कोडा ने स्लाविया का मॉन्टे कार्लो एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 15.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस स्पेशल एडिशन को रेड पेंट शेड मेंं पेश किया गया है और इसमें कॉन्ट्रास्टेड ब्लैक फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स और ब्लैक रूफ दी गई है। इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड पर रेड एसेंट्स और ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है।
इसके अलावा मॉन्टे कार्लो एडिशन में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर रेड थीम दी गई और एडिशनल चार्म के लिए एल्यूमिनियम पैडल्स भी दिए गए हैं। इस मॉन्टे कार्लो एडिशन में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है।
स्कोडा स्लाविया और कुशाक स्पोर्ट लाइन एडिशन
स्कोडा ने स्लाविया और कुशाक के स्पोर्ट लाइन एडिशन भी लॉन्च किए हैं जिनकी शुरूआती कीमत 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)रखी गई है। स्पोर्ट लाइन एडिशन में ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स दिए गए हैं और इनमें कई तरह के कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट्स की तरह इनमें ब्लैक और बैज थीम दी गई है जिनमें एल्यूमिनियम पैडल्स भी शामिल है।
इनकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्लाविया स्पोर्ट लाइन एडिशन की कीमत 14.05 लाख रुपये से लेकर 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और कुशाक के स्पोर्ट लाइन एडिशन की कीमत 14.70 लाख रुपये से लेकर 17.40 लाख रुपये के बीच है। स्कोडा इन्हें बुक कराने वो पहले 5000 कस्टमर्स को 30,000 रुपये फायदों की पेशकश भी कर रही है।
रेनो नाइट एंड डे एडिशन
रेनो ने अपनी क्विड,काइगर और ट्राइबर के लिमिटेड नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च किए हैं। इन स्पेशल एडिशन में ब्लैक रूफ के साथ ड्युअल टोन व्हाइट पेंट दिया गया है और इनमें ब्लैक स्टाइलिंग टच भी दिया गया है। रेनो ने नाइट एंड डे एडिशन की केवल 1600 यूनिट्स ही उतारी है।
काइगर और ट्राइबर के नाइट एंड डे एडिशन में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9 इंच की टचस्क्रीन और रिवर्स कैमरा दिया गया है। रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले इनकी कीमत 20,000 रुपये ज्यादा रखी गई है और इनकी बुकिेेंग जारी है।
बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल
प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो बीएमडब्ल्यू ने एक्सएम लेबल एडिशन को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बीएमडब्ल्यू ने इसकी केवल 500 यूनिट्स ही उतारी है। रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं। आगे की तरफ किडनी ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर रेड असेंट दिए गए हैं, जबकि शोल्डर और विंडोलाइन पर भी रेड टच दिया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल के केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ केबिन में चारों तरफ रेड इनसर्ट दिए गए हैं, जिनमें एसी वेंट्स और डोर शामिल है। इसकी सीटों पर ड्यूल-टोन ब्लैक और रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो केबिन को स्पोर्टी फील देती है। इसके अलावा ‘एक्सएम’ बैजिंग के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे सेंट्रल एसी वेंट्स पर ‘1/500’ ब्रांडिंग भी दी गई है। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर भी कार्बन फाइबर इनसर्ट दिया गया है।
बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल में 4.4-लीटर वी8 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 25.7 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इनका कंबाइंड पावर और टॉर्क आउटपुट 748 पीएस और 1000 एनएम है।
तो ये थे स्पेशल एडिशन जो 2024 के फेस्टिवल सीजन तक बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको इनमें से कौनसा मॉडल आया पसंद,कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।
सोनू
- 854 व्यूज़