• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज: स्कोडा कायलाक हुई लॉन्च, महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों के टीजर जारी,भारत मोबिलिटी एक्सपो से जुड़ी जानकारियां आई सामने

प्रकाशित: नवंबर 09, 2024 09:36 am । भानु

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

Weekly wrap-up (Nov 4th-8th)

पिछले सप्ताह ही फेस्टिवल सीजन का समापन हुआ है और इस दौरान स्कोडा की सब-4 मीटर एसयूवी कायलाक को लॉन्च किया गया। पिछले सप्ताह ही हुंडई वरना की कीमत में इजाफा किया गया,न्यू जनरेशन अमेज का टीजर जारी हुआ और महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की शोकेसिंग डेट से पर्दा उठा। इसके अलावा भारत मोबिलिटी एक्सपो के बारे में भी अपडेट्स सामने आए। पिछले सप्ताह भारत की ऑटोमो​बाइल इंडस्ट्री में और क्या कुछ रहा खास,जानिए आगे:

महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई का टीजर और डेब्यू डेट आई सामने 

Mahindra XEV 9e And BE 6e Teased, Set To Be Unveiled On November 26

पिछले सप्ताह महिंद्रा ने अपनी दो अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार: महिंदा एक्सईवी 9ई और बीई ई6 का टीजर जारी किया और इनकी शोकेसिंग डेट भी सामने आई। 

इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों में कूपे स्टाइल रूफलाइन दी गई है और ये एक्सईवी और बीई ब्रांड्स की पहली इलेक्ट्रिक कारें होंगी। 

2024 मारुति डिजायर की बुकिंग,इंटीरियर और माइलेज की जानकारी आई सामने

2024 Maruti Dzire Bookings Open, Interior Spied Ahead Of November 11 Launch

भारत में लॉन्च होने से पहले न्यू जनरेशन मारुति डिजायर की 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस सब-4 मीटर सेडान की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा पिछले सप्ताह इसके फीचर्स और केबिन लेआउट की झलक भी देखने को मिली। नई डिजायर से पर्दा उठाते वक्त कंपनी ने इसके माइलेज से भी पर्दा उठाया जो काफी शानदार है। 

होंडा अमेज का टीजर हुआ जारी और लॉन्च डेट भी आई सामने 

New-gen Honda Amaze Teased For The First Time, Launched Expected In 2025

होंडा अमेज को जनरेशनल अपडेट की दरकार है और कंपनी ने न्यू जनरेशन अमेज के फ्रंट डिजाइन का स्कैच के जरिए टीजर जारी किया है। ​इसके अलावा ने होंडा अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। 

सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च

Citroen Aircross Xplorer Edition

पहले सी3 एयरक्रॉस के नाम से बिकने वाली सिट्रोएन एयरक्रॉस का 'एक्सप्लोरर' नाम से लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया है। इस लिमिटेड एडिशन को कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए गए है और इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं। ये स्पेशल एडिशन इस कार के मिड वेरिएंट और टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध है। 

हुंडई वरना की कीमत में हुआ इजाफा

2024 Hyundai Verna

हुंडई की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान वरना की कीमत में पिछले सप्ताह इजाफा हुआ है। हालांकि इसके बेस वेरिएंट की कीमत को नहीं बढ़ाया गया है। इसके साथ ही वरना में एक नए एक्सटीरियर कलर का भी ऑप्शन शामिल हुआ है। 

स्कोडा कायलाक हुई लॉन्च और कीमत भी आई सामने 

Skoda Kylaq

स्कोडा ने अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी को पिछले सप्ताह कायलाक को लॉन्च कर दिया है और इसकी शुरूआती कीमत काफी कम रखी गई है। इस एसयूवी की बुकिंग दिसंबर की शुरूआत से होगी और अगले साल तक कस्टमर्स को डिलीवरी दी जाएगी। हालांकि इसकी पूरी कीमत अगले महीने तक सामने आएगी। 

मारुति सुजुकी ई-विटारा से उठा पर्दा

Maruti eVX Revealed Globally As The Suzuki e Vitara, India Launch Soon

मारुति ईवीएक्स कॉन्सेप्ट को शोकेस करने के बाद सुजुकी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन ई-विटारा से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। 

फोक्सवैगन ने अपनी सब-4 मीटर कार को दिया 'टेरा' नाम

Volkswagen Names New SUV Tera: India Launch Likely?

फोक्सवैगन एक नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है जिसे 'टेरा' नाम दिया गया है। भारत में भी फोक्सवैगन इस कार को उतार सकती है। हालांकि,अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि ये नई एसयूवी स्कोडा कायलाक पर बेस्ड होगी कि नहींं। 

किआ ने अपकमिंग एसयूवी का डिजाइन स्कैच जारी 

Kia Releases Design Sketches Of Its Upcoming SUV

किआ ने अपनी अपकमिंग एसयूवी का डिजाइन स्कैच जारी कर दिया है जिसे ब्रांड की लेटेस्ट 'डिजाइन 2.0' फिलोसॉफी के अनुसार तैयार किया जाएगा। कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे किआ सायरोस नाम दिया जा सकता है। 

एमजी हेक्टर के नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च 

MG Hector Gets Two New Variants, Prices Start From Rs 19.72 Lakh

एमजी ने अपनी हेक्टर प्लस के दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है। पहला है सलेक्ट प्रो वेरिएंट जिसमे 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। दूसरा नया वेरिएंट है स्मार्ट प्रो वेरिएंट है जो पहले से 6 सीट कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है और अब ये 7 सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इस वेरिएंट में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

भारत मोबिलिटी एक्सपो

Bharat Mobility Global Expo 2025

भारत मोबिलिटी एक्सपो का आयोजन जनवरी 2025 के मध्य में हो सकता है। इस एग्जिबिशन में एक्सपो मोटर शो और मोबिलिटी टेक पेवेलियन का आयोजन होगा। ये इवेंट दिल्ली एनसीआर के तीन वेन्यू पर होगा। 

मारुति डिजायर की ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग आई सामने 

2024 Maruti Dzire side impact test
2024 मारुति डिजायर ग्लोबल एनकैप से मारुति की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली पहली कार बन गई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
S
sahin
Nov 9, 2024, 4:38:20 PM

test test tse

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience