Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में इस साल तकनीकी खराबी के चलते फोर्ड ईकोस्पोर्ट, स्कोडा सुपर्ब, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, होंडा जैज और अमेज समेत ये कारें हुईं रिकॉल

प्रकाशित: जुलाई 12, 2020 01:14 pm । सोनू

दुनियाभर में हर साल तकनीकी खामियों के चलते बड़ी संख्या में कारों को रिकॉल यानी वापस बुलाया जाता है और फिर उस समस्या को सही करके गाड़ियों को वापस उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया जाता है। भारत में इस साल कार कंपनियों ने तकनीकी खराबी के चलते अब तक 79,000 ज्यादा कारों कों रिकॉल किया है। इस साल इंडिया में किस कंपनी ने कब और कितनी कारों को अब तक वापस बुलाया है, ये जानेंगे यहांः-

मॉडल

रिकॉल डेट

यूनिट

मैन्चूफैक्चरिंग टाइमलाइन

रिकॉल का कारण

फोर्ड ईकोस्पोर्ट पेट्रोल व डीजल

8 मई 2020

927

22 जनवरी से 8 फरवरी 2020

दाईं तरफ के पीछे वाले दरवाजे के चाइल्ड लॉक में समस्या

शेवरले क्रूज

20 फरवरी 2020

5,064

2014 से 2017

एयरबैग में खराबी

होंडा अमेज, सिटी, जैज, डब्ल्यूआर-वी, ब्रियो और सीआर-वी

20 जून 2020

65,651

2 जुलाई 2018 से 26 दिसंबर 2018

फ्यूल पंप में खराबी

स्कोडा सुपर्ब

10 मार्च 2020

2,346

2013 से 2015

फ्रंट टर्न सिग्नल में खराबी

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कोरोला पेट्रोल

5 मार्च 2020

5,075

नवंबर 2017 से अप्रैल 2019

फ्यूल पंप में खराबी

यह भी पढ़ें : भारत में इस महीने लॉन्च होंगी यें टॉप-5 कारें

  • टोयोटा ने इस साल 5075 व्हीकल को रिकॉल किया है, जिनमें टोयोटा के लग्जरी ब्रांड लेक्सस की एलएस 500एच, एलएस 600एच और आरएक्स 450एच भी शामिल है।
  • शेवरले ने भारत में गाड़ियां बेचनी बंद कर दी है, लेकिन कंपनी अपने ग्राहकों को पहले की तरह सर्विस मुहैया करा रही है। इस साल शेवरले की 5064 गाड़ियों को रिकॉल किया गया।
  • होंडा ने इस साल सबसे ज्यादा कारों को रिकॉल किया। या यूं भी कह सकते हैं कि होंडा ने अकॉर्ड और सिविक को छोड़कर लगभग सभी मॉडल को रिकॉल किया है।
  • स्कोडा ने सबसे कम 2346 कारों को रिकॉल किया है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2862 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

A
avinash balani
Jul 13, 2020, 6:48:05 AM

My new honda amaze has developed front wheel unusual noise 2 times, i got it replaced twice, yet again the problem started. Due to lockdown I can't get it repaired

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत