पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2022 12:54 pm । सोनू । होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023
- 1K Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह दो नई गाड़ियां लॉन्च हुई जिनमें एक लाइफस्टाइल पिकअप भी शामिल था। इसके अलावा बीते सप्ताह अपकमिंग थ्री-रो जीप एसयूवी से जुड़ी कई अहम जानकारी भी सामने आई। इसी दौरान होंडा और टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग कारों की कुछ डीटेल भी साझा की थी। यहां हमने पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज का जिक्र किया है जिनके बारे में आप भी एक बार जानना चाहेंगेः
टोयोटा हाइलक्स लॉन्च
टोयोटा ने अपने लाइफस्टाइल पिकअप हाइलक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इसमें फॉर्च्यूनर वाला डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें सात एयरबैग, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
2022 रेनो काइगर लॉन्च
रेनो ने काइगर का अपडेट मॉडल लॉन्च किया है जिसमें नए कलर, पहले से ज्यादा फीचर और नया टर्बो पेट्रोल वेरिएंट शामिल है। इस अपडेट के साथ इसकी प्राइस भी थोड़ी बढ़ गई है।
जीप मेरिडियन से उठा पर्दा
जीप ने अपनी अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी मेरिडियन से पर्दा उठा दिया है। लॉन्च के वक्त यह केवल डीजल इंजन में आएगी जिसके साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी मिलेगा। शुरूआत में जीप मेरिडियन को 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा।
होंडा सिटी हाइब्रिड लॉन्च डेट कंफर्म
होंडा ने कहा है कि वह सिटी हाइब्रिड को इसी महीने लॉन्च करेगी। सिटी में प्रोपर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसके लिए इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक होगा।
नई टोयोटा एमपीवी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
टोयोटा की नई एमपीवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह किया केरेंस को टक्कर दे सकती है। टोयोटा के पोर्टफोलियो में इसे इनोवा क्रिस्टा के नीचे पोजिशन किया जाएगा और इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। यह एमपीवी मारुति सुजुकी की बैजिंग के साथ भी बेची जाएगी।
टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी
टाटा ने नई इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट का टीजर जारी किया है। कंपनी इस कार के कॉन्सेप्ट वर्जन से 6 अप्रैल को पर्दा उठाएगी। टाटा मोटर की 2025 तक देश में 10 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है।
टोयोटा इनोवा इलेक्ट्रिक कॉन्सेट से उठा पर्दा
टोयोटा ने 2022 इंडोनेशिया मोटर शो में इनोवा के इलेक्ट्रिक कॉन्सेट से पर्दा उठाया है।
0 out ऑफ 0 found this helpful