• English
  • Login / Register

होंडा सिटी हाइब्रिड से 14 अप्रैल 2022 को उठेगा पर्दा, मई तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 29, 2022 07:38 pm । भानुहोंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

होंडा अपनी अपकमिंग सिटी सेडान के हाइब्रिड मॉडल से 14 अप्रैल के दिन पर्दा उठाएगी। होंडा सिटी हाइब्रिड भारत की पहली अफोर्डेबल सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार साबित होगी। इससे पहले ये टैग टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के नाम था। बता दें कि होंडा सिटी में दी जाने वाली ये टेक्नोलॉजी मारुति की सियाज और कंपनी के दूसरे मॉडल्स में दी जा रही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से एकदम अलग है। 

honda city hybrid

होंडा सिटी हाइब्रिड में कंपनी के लेटेस्ट आई एमएमडी ईएचईवी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें दी गई लिथियम आयन बैट्री रीजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन पावर के साथ सेल्फ चार्ज हो जाएगी। इसमें तीन ड्राइव मोड्स: प्योर ईवी हाइब्रिड,हाइब्रिड और प्योर पेट्रोल भी मिलेंगे। 

सिटी हाइ​ब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 पीएस की पावर और 127 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसकी मेन इलेक्ट्रिक मोटर 109 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है । इस हाइब्रिड सेटअप के साथ केवल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ही दिया गया है। 

honda city hybrid

इस कार को सिटी के भारी ट्रैफिक में पूरी तरह से ईवी मोड पर ड्राइव किया जा सकेगा। जैसे ही एकबार ये कार हाईवे पर ड्राइव करने लायक स्पीड पकड़े लेगी तो ये सिस्टम ऑटोमैटिकली हाइब्रिड या प्योर पेट्रोल मोड पर आ जाएगा। 

इस कार के ऑफिशियल फ्यूल इकोनॉमी फिगर से पर्दा उठाया जाना बाकी है। मगर बता दें कि इसके थाईलैंड मॉडल का माइलेज फिगर 28 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है। इस हिसाब से ये रेगुलर सिटी सेडान से 10 किलोमीटर प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। 

स्टाइलिंग की बात करें तो ये थाईलैंड में उपलब्ध आरएस वर्जन पर बेस्ड हो सकती है जिसमें स्पोर्टी बंपर,हनीकॉम्ब ग्रिल और बूट लिड स्पॉयलर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस का फीचर भी दिया जा सकता है जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और ऑटोमैटिक हाई बीम एडजस्टमेंट जैसे फंक्शंस मिलेंगे। यदि ये फीचर इसमें पेश कर दिया जाता है तो ये ऐसे सेफ्टी फीचर से लैस देश की पहली मिड साइज सेडान होगी। 

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया Vs मारुति सियाज Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना : प्राइस कंपेरिजन

honda city hybrid

होंडा सिटी हाइब्रिड को मई 2022 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ये कार यहां सिंगल वेरिएंट में पेश की जा सकती है जिसकी प्राइस रेगुलर मॉडल से 2.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। बता दें कि होंडा सिटी जनरेशन 5 पेट्रोल मॉडल की कीमत 11.23 लाख रुपये से लेकर 14.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। होंडा सिटी हाइब्रिड देश में उपलब्ध एकमात्र मास मार्केट हाइब्रिड कार साबित होगी। 

होंडा अपनी अपकमिंग सिटी सेडान के हाइब्रिड मॉडल से 14 अप्रैल के दिन पर्दा उठाएगी। होंडा सिटी हाइब्रिड भारत की पहली अफोर्डेबल सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार साबित होगी। इससे पहले ये टैग टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के नाम था। बता दें कि होंडा सिटी में दी जाने वाली ये टेक्नोलॉजी मारुति की सियाज और कंपनी के दूसरे मॉडल्स में दी जा रही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से एकदम अलग है। 

honda city hybrid

होंडा सिटी हाइब्रिड में कंपनी के लेटेस्ट आई एमएमडी ईएचईवी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें दी गई लिथियम आयन बैट्री रीजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन पावर के साथ सेल्फ चार्ज हो जाएगी। इसमें तीन ड्राइव मोड्स: प्योर ईवी हाइब्रिड,हाइब्रिड और प्योर पेट्रोल भी मिलेंगे। 

सिटी हाइ​ब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 पीएस की पावर और 127 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसकी मेन इलेक्ट्रिक मोटर 109 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है । इस हाइब्रिड सेटअप के साथ केवल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ही दिया गया है। 

honda city hybrid

इस कार को सिटी के भारी ट्रैफिक में पूरी तरह से ईवी मोड पर ड्राइव किया जा सकेगा। जैसे ही एकबार ये कार हाईवे पर ड्राइव करने लायक स्पीड पकड़े लेगी तो ये सिस्टम ऑटोमैटिकली हाइब्रिड या प्योर पेट्रोल मोड पर आ जाएगा। 

इस कार के ऑफिशियल फ्यूल इकोनॉमी फिगर से पर्दा उठाया जाना बाकी है। मगर बता दें कि इसके थाईलैंड मॉडल का माइलेज फिगर 28 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है। इस हिसाब से ये रेगुलर सिटी सेडान से 10 किलोमीटर प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। 

स्टाइलिंग की बात करें तो ये थाईलैंड में उपलब्ध आरएस वर्जन पर बेस्ड हो सकती है जिसमें स्पोर्टी बंपर,हनीकॉम्ब ग्रिल और बूट लिड स्पॉयलर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस का फीचर भी दिया जा सकता है जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और ऑटोमैटिक हाई बीम एडजस्टमेंट जैसे फंक्शंस मिलेंगे। यदि ये फीचर इसमें पेश कर दिया जाता है तो ये ऐसे सेफ्टी फीचर से लैस देश की पहली मिड साइज सेडान होगी। 

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया Vs मारुति सियाज Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना : प्राइस कंपेरिजन

honda city hybrid

होंडा सिटी हाइब्रिड को मई 2022 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ये कार यहां सिंगल वेरिएंट में पेश की जा सकती है जिसकी प्राइस रेगुलर मॉडल से 2.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। बता दें कि होंडा सिटी जनरेशन 5 पेट्रोल मॉडल की कीमत 11.23 लाख रुपये से लेकर 14.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। होंडा सिटी हाइब्रिड देश में उपलब्ध एकमात्र मास मार्केट हाइब्रिड कार साबित होगी। 

होंडा अपनी अपकमिंग सिटी सेडान के हाइब्रिड मॉडल से 14 अप्रैल के दिन पर्दा उठाएगी। होंडा सिटी हाइब्रिड भारत की पहली अफोर्डेबल सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार साबित होगी। इससे पहले ये टैग टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के नाम था। बता दें कि होंडा सिटी में दी जाने वाली ये टेक्नोलॉजी मारुति की सियाज और कंपनी के दूसरे मॉडल्स में दी जा रही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से एकदम अलग है। 

honda city hybrid

होंडा सिटी हाइब्रिड में कंपनी के लेटेस्ट आई एमएमडी ईएचईवी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें दी गई लिथियम आयन बैट्री रीजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन पावर के साथ सेल्फ चार्ज हो जाएगी। इसमें तीन ड्राइव मोड्स: प्योर ईवी हाइब्रिड,हाइब्रिड और प्योर पेट्रोल भी मिलेंगे। 

सिटी हाइ​ब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 पीएस की पावर और 127 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसकी मेन इलेक्ट्रिक मोटर 109 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है । इस हाइब्रिड सेटअप के साथ केवल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ही दिया गया है। 

honda city hybrid

इस कार को सिटी के भारी ट्रैफिक में पूरी तरह से ईवी मोड पर ड्राइव किया जा सकेगा। जैसे ही एकबार ये कार हाईवे पर ड्राइव करने लायक स्पीड पकड़े लेगी तो ये सिस्टम ऑटोमैटिकली हाइब्रिड या प्योर पेट्रोल मोड पर आ जाएगा। 

इस कार के ऑफिशियल फ्यूल इकोनॉमी फिगर से पर्दा उठाया जाना बाकी है। मगर बता दें कि इसके थाईलैंड मॉडल का माइलेज फिगर 28 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है। इस हिसाब से ये रेगुलर सिटी सेडान से 10 किलोमीटर प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। 

स्टाइलिंग की बात करें तो ये थाईलैंड में उपलब्ध आरएस वर्जन पर बेस्ड हो सकती है जिसमें स्पोर्टी बंपर,हनीकॉम्ब ग्रिल और बूट लिड स्पॉयलर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस का फीचर भी दिया जा सकता है जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और ऑटोमैटिक हाई बीम एडजस्टमेंट जैसे फंक्शंस मिलेंगे। यदि ये फीचर इसमें पेश कर दिया जाता है तो ये ऐसे सेफ्टी फीचर से लैस देश की पहली मिड साइज सेडान होगी। 

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया Vs मारुति सियाज Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना : प्राइस कंपेरिजन

honda city hybrid

होंडा सिटी हाइब्रिड को मई 2022 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ये कार यहां सिंगल वेरिएंट में पेश की जा सकती है जिसकी प्राइस रेगुलर मॉडल से 2.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। बता दें कि होंडा सिटी जनरेशन 5 पेट्रोल मॉडल की कीमत 11.23 लाख रुपये से लेकर 14.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। होंडा सिटी हाइब्रिड देश में उपलब्ध एकमात्र मास मार्केट हाइब्रिड कार साबित होगी। 

होंडा अपनी अपकमिंग सिटी सेडान के हाइब्रिड मॉडल से 14 अप्रैल के दिन पर्दा उठाएगी। होंडा सिटी हाइब्रिड भारत की पहली अफोर्डेबल सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार साबित होगी। इससे पहले ये टैग टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के नाम था। बता दें कि होंडा सिटी में दी जाने वाली ये टेक्नोलॉजी मारुति की सियाज और कंपनी के दूसरे मॉडल्स में दी जा रही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से एकदम अलग है। 

honda city hybrid

होंडा सिटी हाइब्रिड में कंपनी के लेटेस्ट आई एमएमडी ईएचईवी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें दी गई लिथियम आयन बैट्री रीजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन पावर के साथ सेल्फ चार्ज हो जाएगी। इसमें तीन ड्राइव मोड्स: प्योर ईवी हाइब्रिड,हाइब्रिड और प्योर पेट्रोल भी मिलेंगे। 

सिटी हाइ​ब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 पीएस की पावर और 127 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसकी मेन इलेक्ट्रिक मोटर 109 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है । इस हाइब्रिड सेटअप के साथ केवल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ही दिया गया है। 

honda city hybrid

इस कार को सिटी के भारी ट्रैफिक में पूरी तरह से ईवी मोड पर ड्राइव किया जा सकेगा। जैसे ही एकबार ये कार हाईवे पर ड्राइव करने लायक स्पीड पकड़े लेगी तो ये सिस्टम ऑटोमैटिकली हाइब्रिड या प्योर पेट्रोल मोड पर आ जाएगा। 

इस कार के ऑफिशियल फ्यूल इकोनॉमी फिगर से पर्दा उठाया जाना बाकी है। मगर बता दें कि इसके थाईलैंड मॉडल का माइलेज फिगर 28 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है। इस हिसाब से ये रेगुलर सिटी सेडान से 10 किलोमीटर प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। 

स्टाइलिंग की बात करें तो ये थाईलैंड में उपलब्ध आरएस वर्जन पर बेस्ड हो सकती है जिसमें स्पोर्टी बंपर,हनीकॉम्ब ग्रिल और बूट लिड स्पॉयलर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस का फीचर भी दिया जा सकता है जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और ऑटोमैटिक हाई बीम एडजस्टमेंट जैसे फंक्शंस मिलेंगे। यदि ये फीचर इसमें पेश कर दिया जाता है तो ये ऐसे सेफ्टी फीचर से लैस देश की पहली मिड साइज सेडान होगी। 

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया Vs मारुति सियाज Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना : प्राइस कंपेरिजन

honda city hybrid

होंडा सिटी हाइब्रिड को मई 2022 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ये कार यहां सिंगल वेरिएंट में पेश की जा सकती है जिसकी प्राइस रेगुलर मॉडल से 2.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। बता दें कि होंडा सिटी जनरेशन 5 पेट्रोल मॉडल की कीमत 11.23 लाख रुपये से लेकर 14.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। होंडा सिटी हाइब्रिड देश में उपलब्ध एकमात्र मास मार्केट हाइब्रिड कार साबित होगी। 

was this article helpful ?

होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
punit singh
Mar 31, 2022, 1:08:56 PM

Manufacturing kon se plant mai hogi

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience