• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: मार्च 14, 2022 01:09 pm । सोनूकिया केरेंस

  • 142 Views
  • Write a कमेंट

मारुति डिजायर सीएनजी लॉन्च

New Maruti Dzire rear

मारुति ने डिजायर का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। सेगमेंट में यह तीसरी सेडान कार है जिसमें ऑप्शनल फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट की चॉइस मिलती है। सीएनजी किट इसके दो वेरिएंट में दी गई है और इसकी कीमत 8.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। यहां देखिए सेगमेंट की दूसरी कारों से इसका कंपेरिजन

अपडेट एमजी जेडएस ईवी लॉन्च

Here’s Why The Facelited MG ZS EV Base Variant Will Not Be Available Till July 2022

एमजी ने अपडेटेड जेडएस ईवी को लॉन्च कर दिया है। इसे नए फीचर्स, नए डिजाइन और बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसकी ड्राइविंग रेंज पहले से बढ़ गई है और यह प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से ज्यादा पावरफुल भी हो गई है।

नई लेक्सस एनएक्स350एच लॉन्च

All-new Lexus NX350h Now In India, Starts At Rs 64.9 Lakh

लेक्सस ने नई एनएक्स350एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पॉपुलर हाइब्रिड लग्जरी एसयूवी है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अहम बदलाव हुए हैं और इसमें नए फीचर्स व टेक्नोलॉजी शामिल की गई है।

फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स4 लॉन्च

Facelifted BMW X4 Goes On Sale In India

बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट एक्स4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका केवल ब्लैक शेडो एडिशन उपलब्ध है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है। यह पहले वाले इनलाइन-6 पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

फोक्सवैगन वर्टस से उठा पर्दा

Volkswagen Virtus Breaks Cover, To Replace The Vento

फोक्सवैगन ने नई वर्टस सेडान से पर्दा उठा दिया है। इसे कंपनी वेंटो से रिप्लेस करेगी। यह स्लाविया वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी। इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी।

टोयोटा ग्लैंजा का टीजर हुआ जारी

toyota glanza 2022

अब तक टोयोटा ने नई ग्लैंजा के कई टीजर जारी कर दिए हैं। इसे 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है और इसमें कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

फोक्सवैगन लाएगी पोलो का स्पेशल एडिशन

volkswagen polo

फोक्सवैगन पोलो को जल्द एक स्पेशल एडिशन मिलने वाला है। यह इस कार का आखिरी अपडेट होगा और इसके कुछ समय बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। इसके स्पेशल एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट किए जाएंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience