पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: मार्च 14, 2022 01:09 pm । सोनू । किया केरेंस
- 142 Views
- Write a कमेंट
मारुति डिजायर सीएनजी लॉन्च
मारुति ने डिजायर का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। सेगमेंट में यह तीसरी सेडान कार है जिसमें ऑप्शनल फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट की चॉइस मिलती है। सीएनजी किट इसके दो वेरिएंट में दी गई है और इसकी कीमत 8.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। यहां देखिए सेगमेंट की दूसरी कारों से इसका कंपेरिजन।
अपडेट एमजी जेडएस ईवी लॉन्च
एमजी ने अपडेटेड जेडएस ईवी को लॉन्च कर दिया है। इसे नए फीचर्स, नए डिजाइन और बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसकी ड्राइविंग रेंज पहले से बढ़ गई है और यह प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से ज्यादा पावरफुल भी हो गई है।
नई लेक्सस एनएक्स350एच लॉन्च
लेक्सस ने नई एनएक्स350एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पॉपुलर हाइब्रिड लग्जरी एसयूवी है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अहम बदलाव हुए हैं और इसमें नए फीचर्स व टेक्नोलॉजी शामिल की गई है।
फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स4 लॉन्च
बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट एक्स4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका केवल ब्लैक शेडो एडिशन उपलब्ध है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है। यह पहले वाले इनलाइन-6 पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
फोक्सवैगन वर्टस से उठा पर्दा
फोक्सवैगन ने नई वर्टस सेडान से पर्दा उठा दिया है। इसे कंपनी वेंटो से रिप्लेस करेगी। यह स्लाविया वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी। इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी।
टोयोटा ग्लैंजा का टीजर हुआ जारी
अब तक टोयोटा ने नई ग्लैंजा के कई टीजर जारी कर दिए हैं। इसे 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है और इसमें कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।
फोक्सवैगन लाएगी पोलो का स्पेशल एडिशन
फोक्सवैगन पोलो को जल्द एक स्पेशल एडिशन मिलने वाला है। यह इस कार का आखिरी अपडेट होगा और इसके कुछ समय बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। इसके स्पेशल एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट किए जाएंगे।
0 out ऑफ 0 found this helpful