एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 22 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मार्च 07, 2022 01:47 pm । भानु । एमजी जेडएस ईवी
- 396 व्यूज़
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने जेडएस ईवी के अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई जेडएस ईवी की प्राइस 22 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने फिलहाल इसका टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव ही लॉन्च किया है और बेस मॉडल एक्साइट इस साल जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। नई जेडएस को पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी एस्टर के तर्ज पर तैयार किया गया है। फर्क इतना ही है कि ये एक इलेक्ट्रिक कार है।
वेरिएंट्स |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
कीमत में अंतर |
एक्साइट |
21.49 लाख रुपये |
21.99 लाख रुपये |
50,000 |
एक्सक्लूसिव |
25.18 लाख रुपये |
25.88 लाख रुपये |
70,000 |
एमजी जेडएस ईवी का डिजाइन थोड़ा सा अपडेट कर दिया गया है। इसमें अपडेटेड ग्रिल के साथ नई तरह से पोजिशन किया गया चार्जिंग पोर्ट,थोड़ा सा अलग तरह से डिजाइन किया गया बंपर और नई एलईडी हेडलाइट्स और डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए 17 इंच के अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ नए एलईडी हेडलाइट्स और अपडेटेड बंपर दिया गया है।
नई एमजी जेडएस का केबिन लुक पूरी तरह से एस्टर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसकी सेकंड रो में एसी वेंट्स,कप होल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट और सेंटर हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन-चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पहले की तरह इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस कार में सबसे बड़ा अपडेट 50.3 केडब्ल्यूएच आईपी69के रेटेड बैट्री पैक देकर किया गया है जिसने 44.5 केडब्ल्यूएच यूनिट को रिप्लेस किया है। अब ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकेगी जो पहले से 22 किलोमीटर ज्यादा रेंज देगी। इसमें दी गई नई इलेक्ट्रिक मोटर 176 पीएस की पावर जनरेट करेगी और ये 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
यह भी पढ़ें:टाटा नेक्सन ईवी की टक्कर में एमजी लाएगी एक इलेक्ट्रिक कार, 2023 में होगी लॉन्च
पहले की तरह नई एमजी जेडएस ईवी का कंपेरिजन हुंडई कोना ईवी से रहेगा जिसका भी फेसलिफ्ट मॉडल जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा एमजी टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले में एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार उतारने के बारे में सोच रही है।
- Renew MG ZS EV Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful