पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो जगत का हाल,जानिए इस वीकली राउंडअप में
प्रकाशित: मई 24, 2021 10:38 am । भानु । स्कोडा कुशाक
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
जीप-महिंद्रा विवाद
महिंद्रा ने अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी थार एसयूवी को लॉन्च नहीं करने का फैसला कर लिया है। यहां क्लिक कर थार एसयूवी को लेकर कोर्ट में हुई सुनवाई पर महिंद्रा-जीप विवाद के बीच आखिर क्या निकला नतीजा जानिए।
सिट्रोएन सी3 की स्टाइलिंग हुई लीक
स्केल मॉडल तस्वीरों के जरिए सिट्रोएन की अपकमिंग सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सी3 के स्केल मॉडल की तस्वीरें लीक हुई है। यहां क्लिक कर सी3 सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन देखें।
स्कोडा ने दो मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की
स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर जैक हॉलिस ने आगामी जून में न्यू जनरेशन ऑक्टाविया और कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी को जून में लॉन्च करने की पुष्टि की है। यहां क्लिक कर ऑक्टाविया और कुशाक की संभावित प्राइसिंग पर डालें एक नजर।
महिंद्रा मराजो में दिया जाएगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
महिंद्रा मराजो के बंद किए जाने की खबरों के बीच महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वो मराजो एमपीवी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जल्द पेश करेगी।
न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो में जल्द मिलेगा ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम
पहली बार महिंद्रा स्कॉर्पियो रेतीले स्थान पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इससे माना जा रहा है कि इस एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
5 डोर जिम्नी में दिया जाएगा टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन
हाल ही में पेश की गई एक रिपोर्ट के जरिए बताया गया है कि 5 डोर जिम्नी में ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन विटारा और स्विफ्ट स्पोर्ट के यूरोपियन वर्जन में भी दिया गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।
0 out ऑफ 0 found this helpful