पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास,पढ़िये ये टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: जून 20, 2022 12:46 pm । भानु । हुंडई वेन्यू
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह हमनें अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के बारे में काफी एक्सक्लूसिव डीटेल्स शेयर की थी। इस दौरान ही हुंडई ने वेन्यू एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया और साथ ही लंबॉर्गिनी ने एवेंटाडोर अल्टिमे को भी पेश किया। और क्या कुछ रहा खास पिछले सप्ताह कार मार्केट में ये आप जानेंगे आगे:
2022 हुंडई वेन्यू लॉन्च
हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च हो चुका है। इसकी शुरूआती कीमत 7.53 लाख रुपये रखी गई है। इसको एक फ्रैश स्टाइलिंग दी गई है साथ ही इसमें ज्यादा फीचर्स और वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया गया है। पहले की तरह इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा जिसका प्राइस कंपेरिजन आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की नई डीटेल्स आईं सामने
- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के डायमेंशन फिगर्स लीक हो चुके हैं और ये मौजूदा स्कॉर्पियो से ज्यादा बड़ी कार साबित होगी।
- स्कॉर्पियो एन के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स '4एक्सप्लोर' नाम से पेश किए जाएंगे।
- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के इंटीरियर से पर्दा उठाया जा चुका है जहां इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में भी जानकारी सामने आई है।
- इसके साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के पावर और टॉर्क फिगर्स भी सामने आ चुके हैं।
टोयोटा अर्बन क्रुजर हाइराइडर की तस्वीरें आई सामने
टोयोटा अर्बन क्रुजर हाइराइडर का पहला लुक सामने आ गया है। तस्वीरों में इस कार का फ्रंट प्रोफाइल और ऑफिशियल नाम भी सामने आ चुका है। नई हाइराइडर एसयूवी से 1 जुलाई के दिन पर्दा उठाया जाएगा और ये अगस्त तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
हुंडई ने स्टारगेजर एमपीवी से इंडोनेशिया में उठाया पर्दा
हुंडई ने स्टारगेजर एमपीवी से इंडोनेशियाई मार्केट में पर्दा उठाया है। ये कार साउथ एशियन देशों के लिए तैयार की गई है जिसे भारत में भी लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना है।
गलत पार्किंग के लिए शिकायत करने पर सरकार देगी ईनाम
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मिनिस्टर नितिन गडकरी ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी को गलत जगह पार्क करता है और कोई अन्य व्यक्ति इसकी सूचना देता है, तो ऐसे में यदि गलत गाड़ी पार्क करने वाले से 1000 रुपये का फाइन वसूला जाता है तो 500 रुपये का रिवार्ड जानकारी देने वाले को दिए जाएंगे।
भारत में लंबॉर्गिनी अल्टिमे हुई लॉन्च
भारत में लंबॉर्गिनी एवेंटाडोर अल्टिमे को लॉन्च कर दिया गया है जो कि एवेंटाडोर का काफी पावरफुल वर्जन है। ये कूपे और रोडस्टर अवतार में पेश की गई है और इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful