• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: मार्च 01, 2021 10:27 am । सोनूटाटा सफारी 2021-2023

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

2021 टाटा सफारी लॉन्च: टाटा ने नई सफारी कार को लॉन्च कर दिया है और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना भी शुरू हो गई है। यह हैरियर एसयूवी का ही थ्री-रो वर्जन है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ दिया गया है।

Facelifted Maruti Swift Launched At Rs 5.73 lakh, Now More Efficient Than Before

2021 मारुति स्विफ्ट लॉन्च: मारुति ने नई स्विफ्ट कार को लॉन्च कर दिया है। स्विफ्ट 2021 पहले से ज्यादा पावरफुल, फीचर लोडेड और ज्यादा माइलेज के साथ आई है। इन सब अपडेट के चलते यह मारुति कार अब पहले से थोड़ी महंगी हो गई है।

Hyundai Creta 7-seater

हुंडई अल्काजार नाम से आएगी क्रेटा बेस्ड 7 सीटर एसयूवी: हुंडई मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अपनी क्रेटा बेस्ड अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी को अल्काजार नाम से उतारेगी। यह कंपनी का ग्लोबल प्रोडक्ट होगा जिसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले अल्काजार की फोटोज टेस्टिंग के दौरान भी देखने को मिली थी जिससे इसके सीटिंग कॉन्फिग्रेशन की जानकारी सामने आई है।

2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट में अब नहीं मिलेगा टेलगेट माउंट स्पेयर व्हील: फोर्ड जल्द ही इकोस्पोर्ट कार को नया अपडेट देने जा रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी नई इकोस्पोर्ट के साथ टेलगेट माउंट स्पेयर व्हील नहीं देगी हालांकि इसका ऑप्शन जरूर रखा जाएगा।

टोयोटा राव4 भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नज़र: टोयोटा मोटर्स इन दिनों राव4 की भारत में टेस्टिंग कर रही है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी की योजना इस एसयूवी कार को भारत में लॉन्च करने की है। अगर टोयोटा इस कार को भारत में उतारती है तो यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है, हालांकि इसके चलते यह कार महंगी हो जाएगी। कैमरी की तरह इसमें भी हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है।

जीप रैंगलर की भारत में असेंबलिंग हुई शुरू: जीप इंडिया ने भारत में ही रैंगलर की असेंबलिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। देश में असेंबल होने के चलते अब यह कार पहले से काफी सस्ती होगी।

यह भी देखे: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience