इसुजु एमयूएक्स बीएस4 पर अब मिलेगी आठ साल की वारंटी

संशोधित: दिसंबर 16, 2019 08:34 pm | सोनू | इसुज़ु एमयू-एक्स 2017-2020

  • 567 Views
  • Write a कमेंट

इसुजु एमयूएक्स खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी इस कार पर तीन साल या 50,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी फ्री में दे रही है। कंपनी इस फोर व्हीलर गाड़ी पर पांच साल या 1.5 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी पहले से ही दे रही है। अभी एमयूएक्स एसयूवी खरीदने वाले ग्राहकों को इस पर कुल आठ साल की वारंटी मिलेगी। इच्छुक ग्राहक इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर 2019 तक ले सकते हैं। 

इसुजु एमयू-एक्स में 3.0 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो 177 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसुजु की इस कार में बीएस4 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है, कंपनी ने कुछ समय पहले कहा था कि वह जनवरी 2020 से बीएस4 मॉडल बनाना बंद कर देगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद इसुजु एमयू-एक्स की प्राइस 4 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी। 

यह भी पढें : इसुजु ने उठाया नई डी-मैक्स से पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च  

वर्तमान में इसुजु एमयूएक्स दो वेरिएंट 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी में उपलब्ध है, इनकी कीमत क्रमशः 27.35 लाख रुपये और 29.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिन्द्रा अल्टुरस जी4 से है।

यह भी पढें : जल्द 4 लाख रुपये तक महंगी होगी इसुजु डी-मैक्स और एमयू-एक्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

इसुज़ु एमयू-एक्स 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience