• English
  • Login / Register

4 लाख रुपये तक महंगी होगी इसुजु डी-मैक्स और एमयू-एक्स, जानिए वजह 

प्रकाशित: नवंबर 20, 2019 12:02 pm । nikhil

  • 920 Views
  • Write a कमेंट
  • इसुजु के इंडियन लाइन-अप में डी-मैक्स वी-क्रॉस पिक-अप और एमयू-एक्स एसयूवी शामिल हैं। 

  • दोनों कारें केवल डीजल इंजन के साथ ही आती है। 

  • इसुजु के अनुसार इन कारों के इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करने से इनकी कीमतों में 3 से 4 लाख रुपये की वृद्धि हो सकती है।

  • वर्तमान में इसुजु डी-मैक्स की कीमत 16.55 लाख से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

  • इसुजु एमयू-एक्स की प्राइस 27.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से है। 

हम आपको अपनी पिछली बहुत सी खबरों में बता चुके हैं कि बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर इंजन अपडेट करने से कारों की कीमतों में वृद्धि होगी, खासकर डीजल कारों की। हाल ही में इसुजु इंडिया ने घोषणा की है कि भारत स्टेज-6 नॉर्म्स पर अपने इंजन को अपग्रेड करने से निजी उपयोग के लिए उपलब्ध डी-मैक्स वी-क्रॉस और एमयू-एक्स की कीमतों में 3 से 4 लाख रुपये तक की वृद्धि हो सकती है। इसुजु 2019 के अंत तक बीएस4 कारों का प्रोडक्शन बंद कर देगी। 

वर्तमान में इसुजु डी-मैक्स की प्राइस 16.55 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। भारतीय बाजार में डी-मैक्स का सीधे तौर पर किसी कार से मुकाबला नहीं है। हालांकि, एमयू-एक्स टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 जैसी फुल-साइज एसयूवी गाड़ियों को टक्कर देती है। भारत में इसकी रेट 27.35 लाख से 29.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।  

जानकारी के लिए बता दें कि इसुजु की ये दोनों कारें केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। इसुजु डी-मैक्स दो डीजल इंजन: 1.9-लीटर और 2.5-लीटर में आती है। इसके 1.9-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 2.5-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, 7-सीटर एमयू-एक्स एसयूवी में 3.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।  

यहां और देखें : इसुजु एमयू-एक्स 4-व्हील ड्राइव (4डब्ल्यूडी)

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience