अगस्त में लॉन्च हो सकती है किया क्यूवाईआई, मारुति विटारा ब्रेजा को देगी टक्कर

संशोधित: जनवरी 06, 2020 08:19 pm | स्तुति | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 843 Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में हर छह महीने में एक नई कार लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसी के अनुरूप अब कंपनी ने अपने तीसरे मॉडल के लॉन्च से जुड़ी जानकारी साझा की है। देश में किया मोटर्स का तीसरा प्रोडक्ट सब-4 मीटर एसयूवी क्यूवायआई (QYI) होगी, जिसे 2020 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा।  

किया मोटर्स की भारत में पहली पेशकश सेल्टोस एसयूवी (Seltos SUV) है,  इसे अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। कंपनी की दूसरी कार कार्निवल एमपीवी (Carnival MPV) होगी, इसे फरवरी महीने में लॉन्च लॉन्च किया जाना है। कंपनी के अनुसार क्यूवाईआई को 2020 की दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा। इस हिसाब से देखें तो भारत में यह अपकमिंग कार अगस्त 2020 तक आएगी।

Kia Seltos  

यह भी पढ़ें: मारुति अर्टिगा को टक्कर देने आ रही है मित्सुबिशी की 7-सीटर एमपीवी एक्सपेंडर, मार्च 2020 तक होगी लॉन्च

किया मोटर्स की इस सब-4 मीटर एसयूवी को हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) पर तैयार किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि इस कार में हुंडई वेन्यू वाले पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं। हुंडई वेन्यू दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें पहला है 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा है 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 115 एनएम है। इसमें वेन्यू वाले ही ट्रांसमिशन दिए जा सकते हैं। डीज़ल वेरिएंट में किया सेल्टोस वाला 1.4 लीटर इंजन, डीट्यून करके दिया जा सकता है।

किया सेल्टोस (Kia Seltos) की तरह किया क्यूवायआई (Kia QYI) भी अपने सेगमेंट की प्रीमियम पेशकश होगी। इसकी फीचर लिस्ट में एम्बेडेड ई-सिम के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे। ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) के दौरान कंपनी इसका प्री-प्रोडक्शन मॉडल शोकेस कर सकती है। इसका डिजाइन सेल्टोस एसयूवी से प्रेरित हो सकता है। 

Kia Seltos

कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि किया क्यूवायआई की प्राइस (Kia QYI Price) 7 लाख रुपए से 11 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) जैसी पॉपुलर कारों से होगा।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में ग्रेट वॉल मोटर्स शोकेस करेगी 10 से ज्यादा कारें, जानिए इनके बारे में कुछ खास बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
anuj sinha.
Apr 9, 2020, 10:26:07 AM

Its very Beautiful and Macho looking car. Seems to be emerging as a formidable competoitor to its contemporary in its Segment. A must win...win... SUV.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience