मारुति विटारा ब्रेजा के बीच से हटेगा 'विटारा' नाम, कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने लगाई मुहर
मारुति विटारा ब्रेजा के न्यू जनरेशन मॉडल से जल्द ही पर्दा उठाया जाने वाला है और कारमेकर ने इसमें से विटारा शब्द हटाने का ऐलान कर दिया है। अब इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया मॉडल केवल मारुति सुजुकी ब्रेजा नाम से जाना जाएगा।
इस बारे में मारुति सुुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स एवं मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 'ब्रेजा नाम अब अपने आप में खुद एक ब्रांड बन चुका है और हमें इस बात की खुशी है कि इसे विटारा नाम की जरूरत नहीं पड़ेगी'।
वैसे 2016 में विटारा ब्रेजा के लॉन्च होने से पहले सुजुकी का विटारा मॉनिकर पूरी दुनिया में अपनी एक रग्ड एसयूवी के लिए काफी पॉपुलर हुआ करता था। उस समय कंपनी ने विटारा के पीछे एक और नाम जोड़कर दमदार और प्रीमियमनैस दोनों को एक ही जगह लाने की कोशिश करते हुए विटारा ब्रेजा नाम से नई कार लॉन्च की।
यह भी पढ़ें: 2022 मारुति विटारा ब्रेजा की बुकिंग हुई शुरू, 30 जून को होगी लॉन्च
श्रीवास्तव ने इस बारे में आगे कहा कि 'आमतौर पर आज भी लोग इस कार को विटारा ब्रेजा नाम से ना पुकारते हुए केवल ब्रेजा नाम से बुलाते हैं,ऐसे में हमनें इसकी ब्रांड वैल्यू को समझा और हमें लगा कि अब इसमें बिना विटारा के भी ब्रेजा अपने आप में एक ब्रांड के तौर पर खुद को स्थापित कर लेगा'।
मारुति की ओर से ब्रेजा में से विटारा नाम को हटाने के और क्या हो सकते हैं मायने,इसपर कुछ बिंदुओं के जरिए हमनें प्रकाश भी डाला है।
अपकमिंग ब्रेजा एसयूवी से जुड़े कुछ टीजर जारी करते हुए मारुति ने इसमें दिए जाने वाले सनरूफ और हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स की झलक भी दिखाई है। इसमें हेड्स अप डिस्प्ले का फीचर लेटेस्ट बलेनो कार में भी देखा जा चुका है। नई ब्रेजा में दिए जाने वाले कुछ अन्य फीचर्स में बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग पैड और एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हो सकते हैं।
2022 ब्रेजा में मारुति का लेटेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन कंपनी ने फेसलिफ्ट एक्सएल6 और अर्टिगा में भी दिया है। यह इंजन 103पीएस की पावर और 137एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और नए 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। अर्टिगा में इस इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलता है, ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नई ब्रेजा में सीएनजी किट की चॉइस दे सकती है।
यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई होंगी 2022 मारुति विटारा ब्रेजा में, जानिए यहां
नई मारुति ब्रेजा की प्राइस पहले से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस मारुति कार की कीमत 7.84 लाख से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट से होगा।
यह भी देखें: मारुति विटारा ब्रेजा ऑन रोड प्राइस