• English
  • Login / Register

2022 मारुति ब्रेजा के हेड-अप डिस्प्ले का टीजर हुआ जारी, 30 जून को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 21, 2022 04:02 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

  • 8.8K Views
  • Write a कमेंट

maruti brezza 2022

  • 2022 ब्रेजा में सेगमेंट फर्स्ट हेड-अप डिस्प्ले दी जाएगी।
  • इसमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग तक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी शामिल होंगे।
  • न्यू ब्रेजा में मारुति का लेटेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
  • इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिल सकता है।

2022 मारुति ब्रेजा का एक नया टीजर जारी हुआ है जिसमें कंपनी ने इसमें मिलने वाली हेड-अप डिस्प्ले की झलक दिखाई है। भारत में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को 30 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

maruti vitara brezza 2022

मारुति ने हेड-अप डिस्प्ले सबसे पहले 2022 बलेनो में दी थी और यही डिस्प्ले अब कंपनी नई ब्रेजा कार में दे रही है। इसमें कार की स्पीड, आरपीएम, माइलेज, एनर्जी फ्लो और कई अन्य जानकारियां मिलेंगी। इस डिस्प्ले को कस्टमर अपनी पसंद की जानकारी पाने के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

मारुति ने इससे पहले एक टीजर में नई ब्रेजा में मिलने वाले कुछ अन्य फीचर्स से भी पर्दा उठाया था और टीजर से यह भी कंफर्म हुआ था कि कंपनी इससे विटारा नाम हटा रही है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, छह एयरबैग तक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और पडल शिफ्टर्स जैसे फीचर दिए जाएंगे। इससे पहले लीक हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें 360 डिग्री कैमरा और बलेनो वाला फ्री-स्टेंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

2022 Maruti Brezza

2022 ब्रेजा में मारुति का लेटेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन कंपनी ने फेसलिफ्ट एक्सएल6 और अर्टिगा में भी दिया है। यह इंजन 103पीएस की पावर और 137एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और नए 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। अर्टिगा में इस इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलता है, ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नई ब्रेजा में सीएनजी किट की चॉइस दे सकती है।

यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई होंगी 2022 मारुति विटारा ब्रेजा में, जानिए यहां

नई मारुति ब्रेजा की प्राइस पहले से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस मारुति कार की कीमत 7.84 लाख से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट से होगा।

यह भी देखें: मारुति विटारा ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience