• English
  • Login / Register

2022 मारुति विटारा ब्रेजा की बुकिंग हुई शुरू, 30 जून को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 20, 2022 12:11 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

maruti vitara brezza 2022

मारुति ने नई ब्रेजा की पहली टीजर इमेज जारी है। टीजर में कंपनी ने इसे बिना विटारा नाम के दिखाया है। इसी के साथ कंपनी ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में नई ब्रेजा को 30 जून को लॉन्च किया जाएगा।

टीजर पर गौर करें तो नई ब्रेजा में ट्विन एल-शेप डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इससे पहले टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल के अनुसार इसकी फ्रंट और रियर प्रोफाइल पूरी तरह से नई होगी। इसमें नए अलॉय व्हील, चौड़ी बॉडी क्लेडिंग और पतले एलईडी टेललैंप्स दिए जाएंगे।

मारुति ने यह भी कंफर्म किया है कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कर टेक्नोलॉजी, छह एयरबैग तक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और पडल शिफ्टर्स जैसे फीचर दिए जाएंगे।

इसके इंटीरियर की झलक भी टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी जिसके अनुसार 2022 ब्रेजा में हेड-अप डिस्प्ले, नया स्टीयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बलेनो वाला नया फ्री-स्टेंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।

नई ब्रेजा में मारुति का लेटेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन अपडेट एक्सएल6 और अर्टिगा में भी दिया गया है। इस इंजन का पावर आउटपुट 103पीएस/137एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।

maruti vitara brezza 2022

वर्तमान में मारुति विटारा ब्रेजा की प्राइस 7.84 लाख से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके नए मॉडल की कीमत इससे ज्यादा होगी। इसे मारुति के एरिना शोरूम पर बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई होंगी 2022 मारुति विटारा ब्रेजा में, जानिए यहां

इसका कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट से होगा।

यह भी देखें: मारुति विटारा ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
raj bohra
Jun 20, 2022, 9:47:46 PM

30 Jun 2022 ko CSD price bhi batana our Pay level -6 tak shamil hona chahiye thank you

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience