किया कारेन्स की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 14, 2022 10:13 am । सोनू । किया केरेंस
- 6.2K Views
- Write a कमेंट
यह नई थ्री-रो कार पांच वेरिएंट्स में मिलेगी।
- कारेन्स की ऑफिशियल बुकिंग 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।
- यह पांच वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में मिलेगी।
- इसमें सेल्टास वाले 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी।
- इसकी प्राइस 14.5 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
किया कारेन्स की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यह नई एमपीवी कार पांच वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में मिलेगी।
किया केरेंस में कई प्रीमियम और कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे जिनमें छह एयरबैग, हिल असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मिडिल रो में वन टच इलेक्ट्रिक टबंल सीट और फ्रंट सीटबैक माउंटेड रिट्रेक्टेबल टेबल जैसे फीचर भी मिलेंगे। यह प्राइमरी तौर पर एक 7-सीटर कार होगी लेकिन इसके टॉप मॉडल में 6 सीटर की चॉइस भी दी जाएगी। इसके 6-सीटर वेरिएंट में मिडिल रो में कैप्टन सीट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: किया कारेन्स के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां
कारेन्स कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7.5 इंच डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर भी मिलेंगे। इसमें सनरूफ, बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर और लैदर अपहोल्स्ट्री भी मिलेगी।
किया कारेन्स में तीन इंजनः 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल का विकल्प मिलेगा। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं डीजल इंजन के साथ टॉप मॉडल में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।
भारत में किया कारेन्स को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यहां इसकी प्राइस रेंज 14.5 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस अपकमिंग कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
यह भी पढ़ें: किआ केरेंस Vs हुंडई अल्कजार Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी Vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन