• English
  • Login / Register

किआ केरेंस Vs हुंडई अल्कजार Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी Vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: जनवरी 10, 2022 02:56 pm । भानुकिया केरेंस

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

किआ मोटर्स भारत में केरेंस एमपीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार के साथ किआ मोटर्स भारत के 3 रो कैटेगरी वाली कार सेगमेंट में एंट्री ले लेगी। इस कार का यहां मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700,टाटा सफारी,एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से होगा। 

Kia Carens: Variants And Colour Options Revealed Ahead Of Launch

किआ केरेंस की प्राइस से तो अभी पर्दा नहीं उठा है मगर हमनें साइज,इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मोर्चे पर इस कार को मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से कंपेयर किया है। तो इन कारों के आगे कितनी दमदार साबित होती है केरेंस,ये आप जानेंगे आगे:

माप

किआ केरेंस

हुंडई अल्कजार

टाटा सफारी

एमजी हेक्टर प्लस

महिंद्रा एक्सयूवी700

लंबाई

4540 मिलीमीटर

4500 मिलीमीटर

4661 मिलीमीटर

4720 मिलीमीटर

4695 मिलीमीटर

चौड़ाई

1800 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटर

1894 मिलीमीटर

1835 मिलीमीटर

1890 मिलीमीटर

उंचाई

1708 मिलीमीटर

1675 मिलीमीटर

1786 मिलीमीटर

1760 मिलीमीटर

1755 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2780 मिलीमीटर

2760 मिलीमीटर

2741 मिलीमीटर

2750 मिलीमीटर

2750 मिलीमीटर

बूट स्पेस 

-

180 लीटर

73 लीटर

155 लीटर

220 लीटर

केरेंस, अल्कजार एसयूवी से तो साइज में बड़ी है मगर ये बाकी कारों के मुकाबले साइज में छोटी है। मगर सभी कारों के मुकाबले इसका व्हीलबेस साइज काफी बड़ा है। इन सभी कारों में सबसे लंबी एमजी हेक्टर प्लस है वहीं टाटा सफारी सबसे चौड़ी और सबसे उंची कार है। बता दें कि किआ मोटर्स ने केरेंस के बूट स्पेस से अभी पर्दा नहीं उठाया है मगर ऐसा माना जा सकता है कि इसमें अल्कजार के बराबर बूट स्पेस मिलेगा।

इंजन और ट्रांसमिशन

पेट्रोल

स्पेसिफिकेशन

किआ केरेंस

हुंडई अल्कजार

एमजी हेक्टर प्लस

महिंद्रा एक्सयूवी700

इंजन

1.5 लीटर/ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल

2 लीटर

1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल/ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड

2 लीटर टर्बो पेट्रोल

अधिकतम पावर

115पीएस/ 140पीएस

159पीएस

143पीएस

200पीएस

अधिकतम टॉर्क

144एनएम/ 242एनएम

191एनएम

250एनएम

380एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी/ 6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

महिंद्रा एक्सयूवी700 अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार है वहीं किआ केरेंस सबसे कम पावरफुल है। इस कंपेरिजन में शामिल सभी कारों में मैनुअल के साथ साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं केरेंस एकमात्र ऐसी कार है जिसमें ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। इन सभी कारों में फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। 

डीजल

स्पेसिफिकेशन

किआ केरेंस

हुंडई अल्कजार

टाटा Safari

एमजी हेक्टर प्लस

महिंद्रा एक्सयूवी700

इंजन

1.5 लीटर

1.5 लीटर

2 लीटर

2 लीटर 

2.2 लीटर (2 तरह की ट्यूनिंग के साथ)

अधिकतम पावर

115पीएस

115पीएस

170पीएस

170पीएस

155पीएस/ 185पीएस

अधिकतम टॉर्क

250एनएम

250एनएम

350एनएम

350एनएम

360एनएम/ 420एनएम, 450एनएम (ऑटोमैटिक)

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव/ऑल व्हील ड्राइव

केरेंस और अल्कजार में एक जैसा डीजल इंजन दिया गया है। वहीं सफारी और हेक्टर प्लस में फिएट से लिया गया 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। महिंद्रा एक्स्यूवी700 में दिया गया डीजल इंजन तो तरह से पावर ट्यून करके दिया गया है। इस कार के टॉप लाइन डीजल वेरिएंट्स इस कंपेरिजन में मौजूद दूसरी कारों से कहीं ज्यादा पावरफुल हैं। एमजी हेक्टर प्लस को छोड़कर कंपेरिजन में मौजूद कारों मेंं डीजल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं एक्सयूवी700 में डीजल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम की चॉइस भी दी गई है। 

फ़ीचर हाइलाइट्स  

 

किआ केरेंस

हुंडई अल्कजार

टाटा सफारी

एमजी हेक्टर प्लस

महिंद्रा एक्सयूवी700

           

एक्सटीरियर

•16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स

• एलईडी हेडलैम्प्स

• एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स

• एलईडी टेल

एलईडी फॉग

रूफ रेल्स

• शार्क फिन एंटेना

लैम्प्सलैम्प्स• रियर डोर स्पॉट लैम्प्स

•18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स

• एलईडी हेडलैम्प्स 

• एलईडी फॉग लैंप्स

• एलईडी डीआरएल

• एलईडी टेल लैंप्स

• रूफ रेल्स

• शार्क फिन एंटेना

• ट्विन-टिप एग्जॉस्ट

• पडल लैंप

• 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स

• जेनन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स

• फ्रंट फॉग लैंप्स कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ

• एलईडी डीआरएल

• एलईडी टेल लैंप

• 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील • एलईडी हेडलैंप • अनुक्रमिक टर्न सिग्नल • एलईडी डीआरएल • एलईडी टेल लैंप • शार्क फिन एंटीना • हीटेड ओआरवीएम • स्मार्ट स्वाइप संचालित पावर्ड टेलगेट

• 18 इंच का हीरा कटे हुए अलॉय व्हील • एलईडी हेडलैंप • अनुक्रमिक टर्न सिग्नल • एलईडी डीआरएल • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप • एलईडी टेल लैंप • फ्लश-डोर हैंडल

इंटीरियर

• लेदरेट अपहोल्स्ट्री • इलेक्ट्रिक सनरूफ • एंबिंएट लाइटिंग • स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग, टम्बल के साथ सेकंड रो की कैप्टन सीटें (6 -सीट) •  एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरिफायर

 • टच इलेक्ट्रिक टम्बल सेकंड रो सीट

 •60:40 सेकंड रो स्प्लिट सीट्स (7-सीट) स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग के साथ 

• कप होल्डर्स के साथ सेकंड रो फोल्डिंग आर्मरेस्ट (7-सीट) 

• थर्ड रो 50:50 स्प्लिट सीटें रिक्लाइनिंग और फुल फ्लैट फोल्डिंग के साथ 

• 60:40 स्प्लिट सेकेंड रो (7-सीटर) • 50:50 स्प्लिट थर्ड रो • लेदरेट अपहोल्स्ट्री 

• 64 कलर एंबियंट लाइटिंग

 •पैनोरमिक सनरूफ

 • सभी रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट • सेकेंड रो कैप्टन सीट्स (6- सीटर) 

•कपहोल्डर्स के साथ सेकंड रो आर्मरेस्ट (7-सीटर वर्जन)

 • स्लाइड एंड रिक्लाइनेबल सेकंड रो सीट्स   

 • एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्योरिफायर

• पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

• चमड़े की सीटें

• चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर

•पैनोरमिक सनरूफ

• एंबिंएट लाइटिंग

• रिक्लाइनिंग

• 60:40 स्प्लिट के साथ सेकंड रो की सीटें

• कैप्टन सीटें (6-सीट)

• कप होल्डरों के साथ रियर आर्मरेस्ट (7-सीट)

• बॉस मोड

• थर्ड रो एसी वेंट्स

• थर्ड रो मोबाइल चार्जर

• परिवेश मूड लाइटिंग

• पावर एडजस्टेबलचालक की सीट

• एयर प्योरिफायर

• चमड़े की सीटें

• लीट हेरेट लिपटे स्टीयरिंग व्हील

• एंबिंएट लाइटिंग

•पैनोरमिक सनरूफ

• कप्तान सीटें (6-सीट)

• सभी रो में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

• सेकंड रो एसी वेंट

• सभी 3 रो में एडजस्टेबलहेडरेस्ट

• पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

• पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट

• लेदरेट सीटें

• लेदर स्टीयरिंग और गियर कवर

 

•पैनोरमिक सनरूफ

• मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

• 60:40 सेकेंड रो वन-टच टम्बल

• थर्ड रो एसी

• थर्ड रो 50:50 रिक्लाइन के साथ स्प्लिट

• पहले के लिए रूफ लैंप दो पंक्तियाँ

• फ्लैट तह थर्ड रो की सीटें

आराम और सुविधा

• 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

• कूलिंग के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर

• वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

•स्पोर्ट/नॉर्मल/इको मोड

• पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक)

•ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

• ओटीए मैप और सिस्टम अपडेट

• ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

•इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर

• फर्स्ट एंड सेकंड रो के लिए कूलिंग कप होल्डर

• स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट

• पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

• 5 यूएसबी टाइप सी पोर्ट

• स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट ई

• क्रूज कंट्रोल

• 66 कनेक्टेड सुविधाओं के साथ यूवीओ कनेक्टेड-कार तकनीक

• 10.25 इंच पूरी तरह से डिजिटल उपकरण क्लस्टर

• फ्रंट रो स्लाइडिंग सनवाइजर

• सेकंड रो हेडरेस्ट कुशन

• फर्स्ट एंड सेकंड रो वायरलेस फोन चार्जर

• इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज

• ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

•इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल

• वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

• स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट

• पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

• कूल्ड ग्लोव बॉक्स

• रिट्रेक्टेबल कंप होल्डर एंड डिवाइस होल्डर के साथ फ्रंट सीट बैक टेबल

• स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

• क्रूज कंट्रोल

• ब्लूलिंक कनेक्टेड-कार टेक

•ईको/सिटी/स्पोर्ट ड्राइव मोड

• टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

• सेकंड एंड थर्ड रो में स्मार्ट चार्जर

• इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

• पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

• क्रूज कंट्रोल

• 7-इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

•वायरलेस चार्जर

•वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

• वेंटिलेटेड कैप्टन सीट्स

• 27 कनेक्टेड सुविधाओं के साथ आईआरए कनेक्टेड-कार तकनीकबाहरी शीशे

•वायरलेस चार्जर

•इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

• टेली स्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

• क्रूज कंट्रोल

• रिमोट कीलेस एंट्री

• सभी रो में यूएसबी चार्जिंग

• रिमोट की द्वारा सभी विंडोज़ डाउन

• सनग्लास होल्डर

• इंजन निष्क्रिय स्टार्ट/स्टॉप (हाइब्रिड)

• इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले

• वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

• फ्रंट और रियर रीडिंग लैंप

• कूल्ड ग्लव बॉक्स

• हिंग्लिश वॉयस कमांड के साथ ऑनलाइन वॉयस रिकॉग्निशन सिस्टम

• वाईफाई कनेक्टिविटी

• 60+ कनेक्टेड सुविधाओं के साथ आई-स्मार्ट कनेक्टेड-कार तकनीक

•10.25-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

• ज़िप, जैप, जूम ड्राइविंग मोड

•ऑल-व्हील ड्राइव (डीजल के साथ वैकल्पिक)

• डुअल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

•इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

• की लेस एंट्री 

• पुश बटन 

स्टार्ट/स्टॉप

• टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग

•वायरलेस चार्जिंग

• स्मार्ट क्लोज के साथ वन-टच ड्राइवर पावर विंडो

• सेकंड रो मैप लैम्प

• सेकंड रो में टाइप सी पोर्ट

• पैसिवएंट्री

कीलेस

• 70 कनेक्टेड फीचर्स के साथ एड्रेनोएक्स कनेक्टेड-कार टेक

इंफोटेनमेंट

• 10.25-इंच टचस्क्रीन

• प्रीमियम बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

• सबवूफर

• वायरलेस एपल कारप्ले

• वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो

• स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो नियंत्रण

•10.25-इंच टचस्क्रीन

• प्रीमियम बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

• सबवूफ़र

• वायरलेस एपल कारप्ले

• वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो

• स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो नियंत्रण

• 8.8-इंच टचस्क्रीन

•प्रीमियम जेबीएल 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

• एम्पलीफायर के साथ सबवूफर

•वायरलेस ऐप्पल कारप्ले

•वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो

•स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

• 10.4 इंच की वर्टिकल टच स्क्रीन

• एंड्रॉइड ऑटो

• एप्पल कारप्ले

•प्रीमियम इन्फिनिटी 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

• सबवूफर और एम्पलीफायर

•स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

•10.25-इंच टचस्क्रीन

•वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो

•वायरलेस एपल कारप्ले

• 12 स्पीकर और एक सबवूफर के साथ 3डी सोनी ऑडियो सिस्टम

•स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो नियंत्रण

•अमेजन एलेक्सा बिल्ट-इन

सेफ्टी

• 6 एयरबैग

• ईएससी

• व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट

• हिल असिस्ट कंट्रोल

• डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल

• रियर डिस्क ब्रेक

• टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

• फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

• आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट

• 6 एयरबैग • ईएसपी 

• हाय होल्ड कंट्रोल • रियर डिस्क ब्रेक • ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो,सैंड एंड मड) • प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट 

•आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट 

• फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर 

• ब्लाइंड व्यू मॉनिटर (ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर)  

• 6 एयरबैग

• ईएसपी

• ट्रैक्शन कंट्रोल

• हिल डिसेंट कंट्रोल

• हिल होल्ड कंट्रोल

• रियर डिस्क ब्रेक

• ब्रेक डिस्क वाइपिंग

•ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

• रियर पार्किंग सेंसर

• टेरेन रिस्पांस मोड - सामान्य, रफ और वेट

•आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट

• टायर प्रेशर निगरानी प्रणाली

•रोलओवर मिटिगेशन

• कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल

• 6 एयरबैग

• ईएसपी

• ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

• हिल होल्ड कंट्रोल

• ब्रेक असिस्ट

• रियर डिस्क ब्रेक

• फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

•आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट

•प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट

• हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट

•स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक

•360-डिग्री कैमरा

• टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

• 7 एयरबैग्स

• ईएसपी

• ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग

• 360 सराउंड व्यू सिस्टम

• एडीएएस सुइट: ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग

• ड्राइवर तंद्रा डिटेक्शन

•आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

• कॉर्नरिंग लैंप

•360-डिग्री सराउंड व्यू

•इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

• टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

इस कंपेरिजन में शामिल सभी कारें काफी फीचर लोडेड हैं। हालांकि बात जब सेफ्टी की आती है तो एक्सयूवी700 में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल है और इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। केरेंस में भी वो लगभग सभी फीचर्स मौजूद है जिनकी आप उम्मीद कर सकते हैं वहीं इसमें स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग,व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट भी मौजूद है। 

Top 10 SUVs Launched In India In 2021

प्राइस

 

किआ केरेंस

हुंडई अल्कजार

टाटा सफारी

एमजी हेक्टर प्लस

महिंद्रा एक्सयूवी700 (7-सीटर)

प्राइस रेंज

14.5 लाख रुपये से लेकर - 19 लाख रुपये (संभावित कीमत)

16.34  लाख रुपये से लेकर - 20.14 लाख रुपये

14.99  लाख रुपये से लेकर- 23.19 लाख रुपये

15.94 - लाख रुपये से लेकर 20.69 लाख रुपये

15.69 -  लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये

इस कंपेरिजन में टाटा सफारी की शुरूआती कीमत सबसे अफोर्डेबल है। वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस ज्यादा है। किआ केरेंस की प्राइस से जनवरी में पर्दा उठाया जा सकता है जहां ये अल्कजार से ज्यादा अफोर्डेबल साबित हो सकती है। इसका मतलब ये हुआ कि केरेंस इस सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल कार साबित हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sanjay bhatia
Jan 9, 2022, 11:20:55 AM

I own Tata Safari AT and am enjoying the ride and features specially the comfort and road presence.

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
S
saurabh
Jan 13, 2022, 9:46:41 AM

Why dint you chose xuv 700

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience