• English
  • Login / Register

बीएस6 होंडा सिविक डीजल की बुकिंग शुरू, जुलाई 2020 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 16, 2020 07:12 pm । सोनूहोंडा सिविक

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

होंडा (Honda) ने सिविक सेडान (Civic Sedan) के बीएस6 डीजल वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी के डीलरशिप या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म से बुक करवा सकते हैं। भारत में इसे जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें होंडा ने भारत में दसवीं जनरेशन की सिविक को 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया था और उसी दौरान कंपनी ने इसमें बीएस6 1.8 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन शामिल कर दिया था। हालांकि इसके डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं किया गया था। इसमें 1.6 लीटर बीएस4 डीजल इंजन दिया गया था। अब कंपनी इसी डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके इस कार में देगी। इसका बीएस4 डीजल इंजन 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बीएस6 डीजल इंजन भी इसी पावर आउटपुट के साथ आ सकता है। 

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें होंडा की कार और कीजिए एक लाख रुपये तक की बचत

होंडा सिविक की फीचर लिस्ट (Honda Civic Features) में होंडा लैन वॉच कैमरा, ड्यूल जोन ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी मिलते हैं। 

डीजल इंजन वाली बीएस6 होंडा सिविक कार की प्राइस (BS6 Honda Civic Car Price) का अभी खुलासा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि यह बीएस4 मॉडल से करीब 60,000 रुपये महंगी हो सकती है। ऐसे में इसके अपडेट डीजल वेरिएंट की कीमत 21 लाख से 23 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। वहीं सिविक पेट्रोल कार की कीमत 17.93 लाख से 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। मिड-साइज सेडान सेगमेंट इस कार का कंपेरिजन फेसलिफ्ट हुंडई एलांट्रा और नई स्कोडा ऑक्टाविया से होगा।

यह भी पढ़ें : डीलरशिप पर पहुंचने लगी 2020 होंडा डब्ल्यूआर-वी, ग्राहक 21,000 रुपए में करवा सकते हैं बुक

was this article helpful ?

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience