• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ का पेट्रोल वर्जन लॉन्च, कीमत 36.90 लाख रूपए से शुरू

संशोधित: मई 11, 2016 07:05 pm | arun

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज़ के पेट्रोल वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। 3-सीरीज के पेट्रोल वर्जन का नाम ‘320आई’ रखा गया है। इसकी शुरूआती कीमत 36.90 लाख रूपए है, जो 42.70 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीज़ल कारों पर लगे बैन से पार पाने और नुकसान को कम करने के लिए बीएमडब्ल्यू ने यह कदम उठाया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में जब से 2000सीसी और उससे ऊपर के डीज़ल इंजन वाली कारों पर बैन लगा है, तभी से मर्सिडीज़, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख लग्ज़री कार कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पेट्रोल इंजन वाली 3-सीरीज़ को भारत में सीधे इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। जबकि इसका डीज़ल वर्जन यहां बनाया जा रहा है। फीचर्स और लुक की बात करें तो 3-सीरीज़ का पेट्रोल वर्जन वैसा ही है जैसा कि इसका डीज़ल वर्जन है। इसके टॉप वेरिएंट में एलईडी हैडलैंप्स, सनरूफ, हीटेड विंग मिरर और 17 इंच के अलॉय व्हील के अलावा 8.8 इंच की स्क्रीन वाला ‘आईड्राइव’ इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 205 वॉट के साउंड सिस्टम से जुड़ा है।

 
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 320आई में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है, जो 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह कार रियर व्हील पर पावर देती है। 7.3 सेकंड में यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पा लेगी। 3-सीरीज का मुकाबला जगुआर एक्सई, मर्सिडीज़ सी-क्लास और ऑडी की नई ए-4 से होगा। इंपोर्ट करने के बावजूद इसकी कीमतों को काफी आक्रामक रखा गया है, जो जाहिर तौर पर बीएमडब्ल्यू के लिए अच्छा कदम साबित होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience