Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और आई7 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च, कीमत 1.7 करोड़ रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 08, 2023 11:29 am | भानु | बीएमडब्ल्यू आई7

बीएमडब्ल्यू ने भारत में ही असेंबल की जाने वाली अपनी लेटेस्ट 7 सीरीज और इसके इलेक्ट्रिक अवतार आई7 को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों सेडान का ग्लोबल डेब्यू अप्रैल 2022 में हुआ था और यहां आखिरकार ये पेश कर दी गई है जिनकी डिलीवरी मार्च 2023 से दी जानी शुरू होगी। दोनों कारों की कीमत कुछ इस प्रकार से है:

मॉडल

एक्स-शोरूम कीमत

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 740आई

1.7 करोड़ रुपये

बीएमडब्ल्यू आई7 एक्सड्राइव 60

1.95 करोड़ रुपये

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

भारत में 7 सीरीज सेडान में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इनमें से एक 3 लीटर ट्विन टर्बो इनलाइन 6 पेट्रोल इंजन है जो 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सपोर्ट से लैस है। बीएमडब्ल्यू इस सेडान के डीजल मॉडल को 2023 में किसी समय लॉन्च करेगी। इन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है।

स्पेसिफिकेशन

740आई एम स्पोर्ट

इंजन

48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 3-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन-सिक्स पेट्रोल

ट्रांसमिशन

8-स्पीड ऑटोमैटिक

पावर

380 पीएस

टॉर्क

540एनएम (ई-मोटर से +200 एनएम टेंपररी बूस्ट)

टॉप स्पीड

250 किलोमीटर प्रति घंटे

0-100 किलोमीटर प्रति घंटे

5.4 सेेकंड्स

दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक सेडान में 101.7 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है। इसे सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 544 पीएस पावरफुल ड्युअल मोटर सेटअप दिया गया है। ये एक ऑल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक सेडान है। आई7 की डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार रेंज 625 किलोमीटर है।

स्पेसिफिकेशन

740 एक्सड्राइव 60

बैट्री पैक

101.7 केडब्ल्यूएच

पावर

544 पीएस

रेज

590-625 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटी)

0-100 किलोमीटर प्रति घंटे

4.7 सेकंड्स

आई7 इलेक्ट्रिक सेडान को 195 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जर से 10 मिनट चार्ज करने पर 170 किलोमीटर ड्राइव किया जा सकेगा जबकि 34 मिनट में ये 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। 22 केडब्ल्यू के वॉलबॉक्स चार्जर से इसे इतना ही चार्ज होने में साढ़े पांच घंटे लगेंगे।

7 सीरीज न्यू लुक

बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज के जनरेशन 7 मॉडल को एक नया डिजाइन दिया है। अब इसकी बड़ी सी किडनी ग्रिल के साथ स्लीक डिजाइन के स्प्ल्टि हेडलैंप्स दे दिए गए हैं। साइड में फ्लश डोर हैंडल्स और मोनोलिथिक प्रोफाइल नजर आ रही है। यहां इसके लॉन्गव्हीलबेस अवतार को ही पेश किया गया है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन आई7 का फ्रंट तो आईसीई मॉडल जैसा ही है मगर इसके साइड में अलग डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इन दोनों सेडान के रियर में रिफ्लेक्टर एलिमेंट्स से लैस दमदार बंपर के साथ स्लीक स्प्ल्टि एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। आईसीई और इलेक्ट्रिक सेडान के बीच फर्क रखने के लिए आई7 में फ्रंट बंपर्स, साइड स्कर्ट्स और रियर बंपर पर ब्लू एसेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आई विजन डीः इस कॉन्सेप्ट कार का महज कुछ सेकंड में बदल सकते हैं कलर, ये हैं इसकी खूबियां

हर तरफ डिस्प्ले

नई 7 सीरीज में काफी सारी स्क्रीन्स दी गई हैं जिन्हें देखकर आपको लगेगा कि आप कोई साई फाई मूवी देख रहे हो। इसके फ्रंट में कर्व शेप की डिस्प्ले दी गई है और साथ ही 14.9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए भी डिस्प्ले दी गई है।

बैक में बिल्ट इन अमेजन फायर टीवी के साथ 31.3 इंच की 8के स्क्रीन दी गई है जो बटन को पुश करते ही बाहर निकल आती है और रियर सीट के कंट्रोल्स के लिए रियर डोर्स पर भी 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

अन्य लग्जरी फीचर्स

बहुत सारी डिस्प्ले के अलावा इन सेडान में एलईडी लाइट थ्रेड्स के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ, दोनों दरवाजों के पैनल पर और इंस्ट्रूमेंट पैनल के नीचे की तरफ आर्मरेस्ट के लिए हीटेड पैनल और एक बोवर्स एंड विल्किंस सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा दोनों सेडान कारों में इल्युमिनेटेड ग्रिल, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज फंक्शन के साथ मल्टी-फंक्शन रियर सीट्स, और हीटेड स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई को कवर करते इंटीग्रेटेड इनविजिबल एयर वेंट्स इंटरेक्शन बार जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए दोनों कारों में छह एयरबैग, एक रियरव्यू कैमरा, पार्किंग असिस्ट और एडीएएस के तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिपार्चर असिस्ट और फ्रंट कोलिजन वार्निंग शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक सेडान का मुकाबला मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस और इसके आईसीसी वर्जन का मुकाबला ऑडी ए8एल और मर्सिडीज बेंज एस क्लास से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1275 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू आई7 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत