बीएमडब्ल्यू बनी दुनिया की सबसे लोकप्रिय लग्ज़री कार कंपनी
संशोधित: अगस्त 03, 2016 08:09 pm | alshaar
- 52 Views
- Write a कमेंट
साल 2016 की शुरूआत सभी कंपनियों के लिए मिली-जुली रही। लेकिन दूसरी तिमाही सभी कंपनियों के लिए बेहतर साबित हुई है। ऐसा ही बीएमडब्ल्यू के साथ भी हुआ है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने दुनियाभर में 6,05,534 कारें बेची है। इसमें कंपनी के सभी ब्रांड मसलन मिनी और रोल्स-रॉयस भी शामिल हैं। वहीं शुरूआती 6 महीनों की बात करें तो यह आंकड़ा 9,85,557 यूनिट पर पहुंच गया है। बिक्री के आंकड़ों के आधार पर बीएमडब्ल्यू दुनिया की सबसे लोकप्रिय लग्ज़री कार कंपनी बन गई है।
बिक्री के मामले में कंपनी को सबसे अधिक सफलता इसकी 7-सीरीज सेडान से मिली है, शुरूआती 6 महीनों में इस कार की मांग में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं छोटी एसयूवी एक्स-1 की मांग 62 फीसदी तक बढ़ी है। इस अंतराल में एक्स-1 की कुल 94,156 यूनिट बेची गईं। वहीं 16.6 प्रतिशत ग्रोथ के साथ एक्स-3 मॉडल की 77,486 यूनिट बिकी हैं।
बात करें कंपनी के दूसरे लग्ज़री ब्रांड रोल्स-रॉयस की तो, पिछले साल की तुलना में इस साल रोल्स-रॉयस की मांग भी बढ़ी है। इसकी बिक्री 1133 यूनिट है। नई डॉन कंवर्टेबल की बिक्री का आंकड़ा 514 यूनिट रहा।