महिंद्रा एक्सईवी 9ई: वीडियो में देखें इलेक्ट्रिक कार का कौनसा वेरिएंट खरीदें
प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025 03:43 pm । सोनू
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सईवी 9ई चार वेरिएंट: पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कंपनी की सबसे महंगी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसे चार वेरिएंट: पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में पेश किया गया है, ये सभी अपनी कीमत के हिसाब से कई सारे फीचर से लैस हैं। कुछ खास फीचर में डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन लेआउट, ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) और ऑटो पार्क असिस्टेंस शामिल है।
एक्सईवी 9ई केवल फीचर लोडेड ही नहीं है, बल्कि इसमें दो सेगमेंट बेस्ट बड़े बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन भी दिया गया है, और दोनों की फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है। कई वेरिएंट और बैटर पैक ऑप्शन के चलते अपने लिए सही वेरिएंट का चयन करना थोड़ा कंफ्यूजिंग हो सकता है।
कारदेखो यूट्यूब चैनल पर नए वीडियो में हमनें इसके वेरिएंट वाइज फीचर और उनकी प्राइस के बारे में विस्तार से बताया है, जिससे आपको अपने लिए सही वेरिएंट चुनना आसान हो जाएगा। हालांकि वेरिएंट की डिटेल्स से पहले हमनें वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन और बैटरी पैक विकल्प के बारे में बात की है, ताकि आप फीचर के बारे में जानने से पहले इस पर निर्णय ले सकें, जिसके बारे में हमनें यहां बताया है:
महिंद्रा एक्सईवी 9ई: प्राइस
वेरिएंट |
बैटरी पैक ऑप्शन |
कीमत |
पैक वन |
59 केडब्ल्यूएच |
21.90 लाख रुपये |
पैक टू |
59 केडब्ल्यूएच |
24.90 लाख रुपये |
पैक थ्री सिलेक्ट |
59 केडब्ल्यूएच |
27.90 लाख रुपये |
पैक थ्री |
79 केडब्ल्यूएच |
30.50 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इन प्राइस में चार्जर की कॉस्ट शामिल नहीं है, और इसके लिए आपको 75,000 रुपये तक अतिरिक्त देने होंगे। इसमें 7.3 केडब्ल्यूएच एसी और 11.2 केडब्ल्यूएच एसी फास्ट चार्जर का विकल्प मिलता है।
यह भी पढ़ेंः 2025 स्कोडा कोडिएक स्पोर्टलाइन फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास
महिंद्रा एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर
जैसा कि पहले बताया महिंद्रा एक्सईवी 9ई दो बैटरी पैक ऑप्शन में आती है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज |
542 किलोमीटर |
646 किलोमीटर |
ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई: फीचर और सेफ्टी
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में तीन 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक पैसेंजर डिस्प्ले), ड्यूल-जोन एसी, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, और 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो पार्क असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई: कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई का मुकाबला बीवाईडी एटो 3 से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से भी रहेगी।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस