बीएमडब्ल्यू 620डी ग्रां टूरिस्मो लॉन्च, कीमत 63.9 लाख रूपए
प्रकाशित: अप्रैल 10, 2019 08:32 pm । भानु । बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज
- 296 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने 6-सीरीज ग्रां टूरिस्मो (जीटी) का नया वेरिएंट 620डी लग्ज़री लाइन लॉन्च किया है। यह केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है, इसकी कीमत 63.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज रेंज में यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता वेरिएंट है।
बीएमडब्ल्यू 620डी जीटी में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है। यह इंजन 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन बीएमडब्ल्यू एक्स1, एक्स3, 3-सीरीज़, 3जीटी और 5-सीरीज़ में भी दिया गया है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में इसे 7.9 सेकंड का समय लगेगा।
620डी की फीचर लिस्ट लगभग 630डी लग्जरी लाइन वेरिएंट जैसी है। इसमें अडेप्टिव टू-एक्सल एयर सस्पेंशन, ब्रेकिंग और अडेप्टिव हैडलाइट के साथ क्रूज़ कंट्रोल का फीचर दिया गया है। इसकी फीचर लिस्ट में पैनारोमिक ग्लासरूफ, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट के साथ मैमोरी फंक्शन भी शामिल किया गया है। कार में की-लैस लॉकिंग-अनलॉकिंग और 12.3 इंच डिजिटल एमआईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की कमी खल सकती है। इसमें 12.3 इंच डिजिटल एमआईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह 8 इंच की स्क्रीन दी गई है।
620डी वेरिएंट में 360 डिग्री व्यू कैमरा, सेंट्रल कंसोल पर दो यूएसबी पोर्ट, वायरलैस चार्जिंग, स्क्रीन मिरररिंग, पार्किंग असिस्ट और रिमोट कंट्रोल पार्किंग जैसे फीचर की कमी खलेगी। ये सभी फीचर 630डी लग्जरी लाइन वेरिएंट में उपलब्ध हैं। 630डी लग्जरी लाइन वेरिएंट में हरमन कारडन का 600 वॉल्ट का साउंड सिस्टम भी दिया गया है। 620डी वेरिएंट में सेफ्टी फीचर देने में कंपनी ने कोई समझौता नहीं किया है। इसमें 630डी वेरिएंट में मिलने वाले तमाम सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
620डी ग्रां टरिस्मो का मुकाबला ऑडी ए5 स्पोर्टबैक से है। यह भी केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। 630डी जीटी लग्जरी लाइन वेरिएंट, 620डी जीटी से 5 लाख रुपए महंगा है।
यह भी पढें: नई बीएमडब्ल्यू जेड4 लॉन्च, कीमत 64.90 लाख रूपए से शुरू