• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज का मुकाबला मर्सिडीज़ सी-क्लास, ऑडी ए4 और जगुआर एक्सई से

प्रकाशित: मई 17, 2017 12:38 pm । akasबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज सेडान की वेरिएंट लिस्ट में फेरबदल किया है, कंपनी ने 320आई वेरिएंट को बंद कर 330आई को उतारा है, यह 320आई से ज्यादा पावरफुल है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़ सी-क्लास, ऑडी ए4 और जगुआर एक्सई से है, यहां हमने कई मोर्चों पर 3-सीरीज पेट्रोल की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

जगुआर एक्सई सबसे लम्बी (4795 एमएम) और सबसे चौड़ी (1850 एमएम) है, मर्सिडीज़ सी-क्लास का व्हीलबेस (2840एमएम) सबसे बड़ा है, इस वजह से इसके केबिन में ज्यादा जगह मिलेगी। बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज का व्हीलबेस 2810 एमएम है, इसको पावरफुल राइडिंग के हिसाब से तैयार किया गया है। ऑडी और जगुआर का व्हीलबेस क्रमशः 2820 एमएम और 2823 एमएम है। मर्सिडीज़, ऑडी और बीएमडब्ल्यू का बूट स्पेस 480 लीटर का है, जबकि जगुआर का बूट स्पेस 455 लीटर का है।

परफॉर्मेंस

बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज़ सी-क्लास और जगुआर एक्सई में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जबकि ऑडी ए4 में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है। इंजन क्षमता को देखते ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑडी ए4 सबसे कम पावरफुल है, हालांकि माइलेज के मोर्चे पर यह सबसे आगे है, इसके माइलेज का दावा 17.84 किमी प्रति लीटर का है।

बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज सबसे ज्यादा पावरफुल है, इस में 252 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिलता है। दूसरी कारों के मुकाबले यह ज्यादा फुर्तीली भी है, 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 5.8 सेकंड का समय लगता है, इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। पावर के मामले में जगुआर एक्सई (240 पीएस) दूसरे और मर्सिडीज़ सी-क्लास (183.5 पीएस) तीसरे नम्बर पर है। बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज और जगुआर एक्सई में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि ऑडी ए4 और मर्सिडीज़ सी-क्लास में 7-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज़ सी-क्लास और जगुआर एक्सई के माइलेज का दावा क्रमशः 15.34, 14.74 और 13.5 किमी प्रति लीटर का है।

कीमत और फीचर

सेगमेंट में ऑडी ए4 सबसे किफायती पेशकश है, इसकी कीमत 38.1 लाख रूपए से 41.2 लाख रूपए के बीच है। जगुआर एक्सई की कीमत 40.3 लाख रूपए से 48.47 लाख रूपए तक जाती है, इसका टॉप वेरिएंट सेगमेंट में सबसे महंगा है। मर्सिडीज़ सी-क्लास केवल सी200 वेरिएंट में ही आती है, इसकी कीमत 42.3 लाख रूपए है, बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज में दो नए वेरिएंट जुड़े हैं जिनकी कीमत 42.4 लाख और 44.9 लाख रूपए है।

चारों कारों में लगभग एक जैसे फीचर दिए गए हैं, इन में ड्राइव मोड, सनरूफ, बड़ी इंफोटेंमेंट डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटों का अंतर है। इन में कुछ ऐसे फीचर भी दिए गए हैं जो इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाते हैं। बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज में 18 इंच के अलॉय व्हील और फुली-कलर हैड्स-अप डिस्प्ले दिया गया है, वहीं ऑडी ए4 में 8-एयरबैग, फोन बॉक्स के साथ वायरलैस चार्जिंग और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, ऑडी ए4 और मर्सिडीज़ सी-क्लास में एलईडी हैडलाइटें दी गई हैं, जबकि जगुआर एक्सई में हैलोज़न हैडलाइटें लगी हैं।

निष्कर्ष

अगर आप कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली लग्ज़री कार चाहते हैं तो ऑडी ए4 ले सकते हैं, इस में ज्यादा माइलेज के साथ-साथ अच्छे फीचर भी मिलेंगे। पावरफुल राइडिंग के शौकीनों के लिए बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज सही रहेगी, जो व्यक्ति केबिन में ज्यादा स्पेस को तव्वजो देते हैं उनके लिए जगुआर एक्सई सही विकल्प है। सी-क्लास को ऑल-राउंडर कह सकते हैं, इस में संतुलित परफॉर्मेंस के अलावा पीछे वाली सीटों पर अच्छा स्पेस और केबिन में अच्छे फीचर दिए गए हैं, ड्राइवर रखने वाले और कभी-कभार खुद ड्राइव करने वाले ग्राहकों के लिहाज़ से बेहतर रहेगी।

यह भी पढें : अगले महीने लॉन्च हो सकती है ये शानदार बीएमडब्ल्यू कार

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience