बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजीन भारत में 21 जनवरी 2021 को होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 22, 2020 05:22 pm । सोनू । बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022
- 5K Views
- Write a कमेंट
- बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजीन को 21 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा।
- यह रेगुलर 3 सीरीज से 120 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और इसका व्हीलबेस 110 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा होगा।
- 3 सीरीज ग्रां लिमोजीन में पीछे वाली सीट पर 43 मिलीमीटर अतिरिक्त लैगरूम स्पेस मिलेगा।
- इसमें रेगुलर 4 सीरीज सेडान कार वाले फीचर दिए जा सकते हैं।
बीएमडब्ल्यू ने भारत में अगस्त 2019 में सातवीं जनरेशन की 3 सीरीज सेडान कार को लॉन्च किया था। अब जल्द ही कंपनी ग्रां लिमोजीन नाम से इसका लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन यहां पेश करने जा रही है। कंपनी के अनुसार भारत में इस अपकमिंग कार को 21 जनवरी 2021 के लॉन्च किया जाएगा।
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजीन में रेगुलर 3 सीरीज वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग 190पीएस/400एनएम और 260पीएस/400 एनएम के साथ आता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर,जानिए यहां
3 सीरीज ग्रां लिमोजीन रेगुलर मॉडल से 120 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी, वहीं इसका व्हीलबेस रेगुलर मॉडल से 110 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा होगा। इस बीएमडब्ल्यू कार का डिजाइन लेआउट स्टैंडर्ड 3 सीरीज जैसा ही होगा और इसमें पहले की तरह एलईडी हेडलैंप और टेललैंप मिलेंगे।
इसके केबिन का लेआउट भी स्टैंडर्ड वर्जन जैसा ही होगा। साइज में बड़ी होने के कारण इसमें पीछे वाली सीट पर 43 मिलीमीटर का अतिरिक्त लैगरूम स्पेस मिलेगा। इसकी पीछे वाली सीटों का हेडरेस्ट और कुशनिंग भी पहले से बेहतर हो सकती है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसके लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में रेगुलर मॉडल वाले ही फीचर देगी। इस लिस्ट में वायरलेस चार्जिंग, टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम (एपल कारप्ले के साथ) और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन लॉन्च, प्राइस 1.95 करोड़ रुपये
भारत में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजीन को कंपनी 3 सीरीज जीटी से रिप्लेस कर सकती है। यह रेगुलर मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। रेगुलर 3 सीरीज की प्राइस 42.30 लाख से 49.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful