• English
  • Login / Register

अब नहीं मिलेगी ये बीएमडब्ल्यू कार...

प्रकाशित: अगस्त 23, 2017 11:48 am । rachit shad

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

BMW 1 Series

बीएमडब्ल्यू ने 1-सीरीज की बिक्री पर रोक लगा दी है। भारतीय बाजार में यह कार पिछले चार साल से बिक्री के लिए उपलब्ध थी। ग्राहकों ने इस कार को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया था, जिसके चलते कंपनी ने इस कार को बंद करने का फैसला लिया है।

BMW 1 Series Sedan

बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज को बिक्री के अच्छे आंकड़े नहीं मिलने के दो प्रमुख कारण थे, इन में पहला कार की ज्यादा कीमत होना था। बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज के 118डी स्पोर्ट लाइन वेरिएंट की कीमत 30.3 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी, सड़क पर आते-आते यह कार 5-6 लाख रूपए और महंगी हो जाती। इस में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा था, जो 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता था। यह कार हर तरह से वोल्वो वी40 से पिछड़ी हुई थी। कीमत के मोर्चे पर वोल्वो वी40 इससे करीब 3.55 लाख रूपए सस्ती है, इस में 152 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाला इंजन लगा है।

BMW 1 Series Sedan

दूसरा कारण बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज का हैचबैक मॉडल होना था, भारत में आमतौर पर कोई भी व्यक्ति हैचबैक कार के लिए 30 लाख रूपए नहीं देना चाहेगा। यह भी एक वजह है कि ग्राहकों ने इसे अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि बीएमडब्ल्यू जल्द ही यहां 1-सीरीज के सेडान अवतार को उतार सकती है, इस साल की शुरूआत में बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज सेडान को चीन में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढें : भारत के लिए इसलिए परफेक्ट रहेगी ये बीएमडब्ल्यू कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience