बीवाईडी इंडिया ने बैंगलुरु में खोली नई डीलरशिप
संशोधित: सितंबर 15, 2022 04:24 pm | सोनू
- Write a कमेंट
बीवाईडी की सेकंड कार अट्टो 3 भारत में अक्टूबर में लॉन्च होगी।
बीवाईडी इंडिया ने बैंगलुरु में अपना नया शोरूम खोला है। यह देश में कंपनी की छठवी डीलरशिप है। इस मौके पर बीवाईडी इंडिया के सीनियर ऑफिसर, पीपीएस मोटर्स के एस.आर. विश्वनाथ, येलंका के एमएलए, बीडीए चेयरमैन और ट्रांसपोर्ट एवं रोड सेफ्टी के कमिश्नर टी.एच.एम. कुमार मौजूद थे।
भारत में यह कंपनी की छठवी डीलरशिप है जबकि सेकंड डीलरशिप को पीपीएस मोटर्स मैनेज कर रही है जो विजयवाड़ा में है। बीवाईडी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को बूस्ट देने में लगी है और ईवी पैसेंजर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार अपनी पहुंच बढ़ा रही है। बैंगलुरु में खोला गया शोरूम 1600 से ज्यादा स्कवायर फीट में फैला है, जहां एक सर्विस बे, ट्रेन्ड टेक्निशियन, एक ईवी चार्जिंग स्टेशन, एक कस्टमर लॉन्ज, और एक शोरूम डिस्प्ले फ्लोर है।
कर्नाटक पहला स्टेट था जिसने ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर काम शुरू किया था। नए ईवी ब्रांड्स के लिए बैंगलुरु सबसे महत्वपूर्ण मार्केट है और बीवाईडी इंडिया को इस जगह से 27 बुकिंग पहले ही मिल चुकी है।
बीवाईडी की भारत में पहली कार ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी है। जल्द ही कंपनी अट्टो 3 नाम से एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग कार को अक्टूबर में पेश किया जाना है।